Best 100+ Happy Teddy Bear Day Shayari, Status & Quotes in Hindi

Teddy Bear  Day Shayari: नमस्कार दोस्तों, वैलेंटाइन वीक में आपका स्वागत है | पेश है आज आपके लिए Teddy Day के शुभ अवसर पर बेहतरीन Happy Teddy Bear Day Shayari, Status, Quotes, Messages, Images आदि | 10 फरवरी को मनाया जाने वाला यह दिन वैलेंटाइन वीक का एक बहुत ही खास दिन होता है जिस टेडी  बियर डे के नाम से जाना जाता है | 

इस टेडी बियर डे के दिन लोग अपने लवर, दोस्तों या फिर अपने किसी भी खास चाहने वालो को टेडी बियर गिफ्ट करते है | खासकर यह दिन प्यार करने वालों के लिए होता है जो अपने प्यार को टेडी गिफ्ट करते है उनका यह मानना होता है कि यह उनके प्यार का निशानी है जबकि यह किसी भी दिन किया जा सकता है | 

लेकिन अगर आप भी अपने प्यार के लिए टेडी गिफ्ट करने वाले है और उसके लिए कुछ शायरी भी ढूंढ रहे है  तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहाँ पर आपको 100+ Best Happy Teddy Bear Day Shayari, Teddy Day Shayari Photo, Teddy day Status Images आदि मिलेगा | जिसे आप आसानी से कॉपी और शेयर करने के साथ फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं | 

यह भी पढ़े !

Happy Teddy Bear Day Shayari

संग ए मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को,
बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया,
भेज रहा हु टेडी तेरे लिए बसा ले उसे भी अपने दिल में..!!

Teddy Bear Day Shayari Photo
Teddy Bear Day Shayari Photo

तुम हमेशा पास नहीं रह सकते,
इसलिए एक टेडी मेरे लिए ले आना,
हमेशा पास रखेंगे हम,
तेरे प्यार का ये नजराना..!!

 

तुम हँसते रहो टेडी बेयर की तरह,
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बेयर की तरह,
बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह..!!

 

जब भी तेरी याद सताती है,
मैं तुम्हारे दिये Teddy को गले लगा लेती हुँ..!!
Happy Teddy Bear Day

Teddy Bear Day Shayari Photo
Teddy Bear Day Shayari Photo

तुम हमेशा मेरे भीतर हंसते हो,
और मुझे खुश रखते और मुस्कुराते हो,
तुम हमेशा मुझे एक प्यारे से टेडी की तरह,
एक कोमल और मार्मिक एहसास देते हो।

 

टेडी बियर प्यारा हो सकता है,
लेकिन आप जितना नहीं होगा।

 

टेडी-टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ,
बैठे हैं हम तन्हा कब से,
उनको हमारी याद दिलाओ।

Teddy Bear Day Shayari Photo
Teddy Bear Day Shayari Photo

जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं
इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।

 

कली जैसी तुम हो कोमल
टेडी बियर जैसी हो प्यारी
आज कह ही देता हूं तुमसे
कि तुम दुनिया से भी न्यारी हो।

Happy Teddy Day Shayari in Hindi

हमेशा रहते करीब तेरे,
काश हम तुम्हारे टेडी बियर होते।

 

भले ही सूरज चमकने से इनकार कर दे
शब्द शायरी से इनकार कर दे
मेरी चाहत है ये आज समझ लो कि
तुम हमेशा मेरे वेलेंटाइन रहोगे।

Teddy Bear Day Shayari Photo
Teddy Bear Day Shayari Photo

काश इस दुनिया पर,
मेरा थोड़ा बस चलता,
मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर,
अपने पास रख लेता..!!

 

एक टेडी के बिना एक बेडरूम,
मुस्कान के बिना एक चेहरे की तरह है..!!

 

काश टेडी बियर की तरह,
हम प्यार, वफा और भरोसा भी खरीद सकते..!!

 

जाने उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है..!!
Happy Teddy Day

 

मेरी सभी रातें खूबसूरत होती,
अगर टेडी बियर की जगह,
तू मेरी बांहों में होती..!!

Teddy Bear Day Shayari Photo
Teddy Bear Day Shayari Photo

तुम हँसते रहो नाचते रहो,
मुस्कुराते रहो सदा खिलखिलाते रहो,
खुश रहो और गुनगुनाते रहो,
Teddy Day मुबारक हो..!!

 

सजाकर रखा है तोहफा तेरे प्यार का जान से भी प्यारा है,
दिया हुआ टेडी बियर मेरे यार का..!!

 

जब खफा हो जाऊं,
तो टेडी देकर मना लेना,
अगर कोई खता हो जाए,
तो गलती समझ भुला देना..!!

Happy Teddy Day Wishes in Hindi

Teddy Bear Day Shayari Photo
Teddy Bear Day Shayari Photo

जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना,
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना,
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता,
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना ..!!

 

थोड़ा मैं, थोड़ी तुम और थोड़ी सी मोहब्बत,
बस इतना काफी है, जीने के लिये..!!

 

मेरे सभी पुरुष मित्रों के लिए देखना,
कहीं टेडी की आड़ में डैडी ना बन जाना..!!
हैप्पी टेडी डे

Teddy Bear Day Shayari Photo
Teddy Bear Day Shayari Photo

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..!!

 

रखना तुम इसको संभाल के भेज रहा हु,
टेडी तुम्हे प्यार से मोहब्बत अगर हैं,
तो भेज दो मुझे भी एक टेडी प्यार से ..!!
हैप्पी टेडी डे

 

आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये उन्हे हमें तो हर टेडी में वो ही नज़र आते हैं..!!

 

कुछ एहसासों के साये दिल को छू जाते हैं,
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है ..!!
Happy Teddy Bear day

Teddy Bear Day Shayari Photo
Teddy Bear Day Shayari Photo

दिल तड़प रहा है इक ज़माने से,
आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से,
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन,
इक तुम्हारे करीब आने से..!!

 

ख्वाहिश इतनी है कि,
आज तुझे देकर मैं Teddy,
Future में बनु तेरे बच्चों का Daddy..!!

Happy Teddy Day Status in Hindi

तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं,
तू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे ,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं..!!

 

प्यार के तोहफे में,
टेडी बियर भेज रहा हूं,
टेडी की जुबानी,
तुमसे I love you कह रहा हूं ..!!

 

काश इस दुनिया पर,
मेरा थोड़ा बस चलता,
मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर,
अपने पास रख लेता..!!

 

काश मेरी जिन्दगी में भी,
वो खूबसूरत पल आ जाए,
मेरा टेडी मिलते ही,
किसी को मुझसे भी प्यार हो जाए..!!
Happy Teddy Day

 

किसने कहा कि टेडी असली नहीं होते,
जरा एक बार फिर से देखो,
आप ही तो सबसे प्यारे टेडी हैं..!!

 

दिल करता है तुम्हें
अपनी बाहों में भर लूँ
तुझे टेडी बियर
हमेशा अपने पास रख लूँ 

 

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं
जब ज़िन्दगी में टेडी जैसे दोस्त मिल जाते हैं।
हैप्पी टेडी डे

 

तबीयत भी ठीक थी,
दिल भी बेक़रार न था,
ये उन दिनों की बात है,
जब किसी से प्यार न था।
Happy Teddy Day

Happy Teddy Day Messages in Hindi

सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना!
मैं क्या.. मेरा दिल क्या,
मेरी टेडी क्या, मेरी शायरी क्या !!

 

जब भी तेरी याद सताती है,
में तुम्हारे दिये Teddy को गले लगा लेती हुँ।
Love you, Happy Teddy Bear Day

 

जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना।
Happy Teddy Bear Day

 

जो हमारा है टेडी,
उसके लिए प्यारा सा टेडी
Happy Teddy Day 

 

किसने कहा कि टेडी असली नहीं होते
जरा एक बार फिर से देखो
आप ही तो सबसे प्यारे टेडी हैं।
मॉय लव! हैप्पी टेडी डे

 

तुम हमेशा पास नहीं रह सकते,
इसलिए एक टेडी मेरे लिए ले आना,
हमेशा पास रखेंगे हम,
तेरे प्यार का ये नजराना।
Happy Teddy Day My Love

 

अगर आप एक Teddy होते,
तो हम अपने पास रख लेते
डाल के अपनी झोली में
साथ-साथ अपने ले चलते
हग कर के रोज रात को
अपने संग सुलाते

 

मेरी भी जिंदगी में काश
ऐसा कोई खूबसूरत पल आए
मेरा टेडी मिले और
मुझसे किसी को प्यार हो जाए।
हैप्पी टेडी डे!

Happy Teddy Day Shayari 2024

भेजा हैं प्यार से टेडी मिल जाए तो बता देना
अगर लगे अच्छा तो सीने से लगा लेना।
टेडी डे मुबारक हो

 

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगी। 

 

आज कल हम हर टेडी को देखकर मुस्कुराते है,
कैसे बताए उन्हें,हमें तो हर टेडी में वो ही नज़र आते है

 

टेडी लगते कितने प्यारे हैं,
और दिल में भी उतर जाते हैं,
देख कर उन्हें लड़कियों के मन,
ना जाने किधर खो जाते हैं।

 

टेडी डे का मौका है,
फिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी,
इस दिल का तो अंदाज ही अनोखा है। 

 

एक प्यारा टेडी बियर, मेरे प्यारे दोस्त को,
इस प्यारे अवसर पर, सिर्फ कहने के लिए,
हैप्पी टेडी बियर डे

 

काश इस दुनिया पर मेरा थोड़ा बस
चलता मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर अपने
पास रख लेता।

Happy Teddy Day Shayari Status

तुम हँसते रहो टेडी बियर की तरह,
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बीयर की तरह,
बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह!!!

 

उसने ख्वाहिश की रोने की तो देखो
बरसात आ गई हमारी तमन्ना थी उन्हें
टेडी देकर मनाने की तो टेडी की ही रात आ गयी

 

दिल तड़प रहा हैं इक जमाने से,
आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से,
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन,
इक तुम्हारे करीब आने से,

 

भेज रहा हु टेडी तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको संभाल के,
मोहब्बत अगर है तो भेज दो
मुझे भी एक टेडी प्यार से

 

चॉकलेट की खुशबू,आइसक्रीम की मिठास,
प्यार की मस्ती और हाथों का स्वाद हंसी के
गुब्बारे और तुम्हारा साथ,मुबारक हो आपको
टेडी डे का त्यौहार

 

जाने उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है.
हैप्पी टेडी डे 2024

 

प्यार के तोहफे में टेडी भेज रहा हूँ,
टेडी के बहाने तुमसे
I Love You कह रहा हूँ।
Happy Teddy Day!

 

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खज़ाना भी है इसलिए
चाहते हैं आपसे टेडी मांगना क्योंकि आज
तो मांगने का बहाना भी है हैप्पी टेडी डे.

 

एक प्यारा टेडी बियर,
मेरे प्यारे दोस्त को,
इस प्यारे अवसर पर,
सिर्फ कहने के लिए
हैप्पी टेडी बियर डे

 

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते है,
जब जिंदगी में टेडी जैसे दोस्त मिल जाते है।

Romantic Teddy Day Shayari Status in Hindi

मेरे टेडी को बहुत संभाल के रखना
ये आपसे बहुत प्यार करता है
हम होते हैं जब जब आपसे दूर
तो यही आपके साथ होता है
Happy Teddy Bear Day

 

ख्वाहिश इतनी है कि आज तुझे देकर मैं टेडी,
फ्यूचर में बनूँ तेरे बच्चों का डैडी।

 

एक नहीं टेडी तुम हो हजार टेडी जैसी प्यारी,
यही बात तो मुझे अच्छी लगती है तुम्हारी।

 

मेरी सभी रातें खूबसूरत होती
अगर टेडी बीयर की जगह
तुम मेरी बाहों में होती।
Happy Teddy Day 2024

 

टेडी बेयर मेरी जान को तंग मत करना,
जान का ध्यान रखना,
बाबू जब भी हम मिला करे टेडी को साथ लेना।

 

मैं जो टेडी भेज रहा हूं, वह सिर्फ टेडी नहीं है,
बल्कि यह मैं ही हूं मुझे गले लगाओ और कहो,
हैप्पी टेडी डे मेरी जान।

 

होगा वही जो ऊपर वाले की रजा है,
टेडी बियर से खेलने का अलग ही मजा है।

 

मेरी तरफ से एक प्यारा सा टेडी बियर,
मेरे जिंदगी के सबसे प्यारे इंसान के लिए।
हैप्पी टेडी डे टू यू माय लव।

 

मेरे Teddy को बहुत संभाल के रखना,
ये आपसे बहुत प्यार करता है,
हम होते है जब जब आपसे दूर,
तो यही आपके साथ होता है..!!

 

तुम हँसते रहो Teddy Bear की तरह,
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती Bear की तरह,
बस गए हो दिल में किसी dear की तरह..!!
Happy Teddy Bear My Dear

 

तुम हमेशा पास नहीं रह सकते,
इसलिए एक टेडी मेरे लिए ले आना,
हमेशा पास रखेंगे हम,
तेरे प्यार का ये नजराना..!!

 

दिल करता है तुम्हें,
अपनी बाहों में भर लूं,
तुझे टेडी बियर बनाकर,
हमेशा अपने पास रखूं..!!

निष्कर्ष 

तो दोस्तों यह था आपके लिए Happy Teddy Bear Day Shayari in Hindi | जिसे आप कॉपी करके या फिर सीधे सोशल मीडिया के जरिये शेयर कर सकते है | मैं आशा करता हूँ आपको  ये Teddy Bear Day Shayari ज़रूर पसंद आयी होंगी | आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे | और आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये |

मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के Collection ekhindishayari.com पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Shayari, Quotes, Status पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ Neeraj Kumar - Mahi | मैं इस Blog Website का Owner हूँ | मुझे शेरो शायरी बहुत पसंद है, इसलिए मैं इस वेबसाइट पर अच्छी अच्छी शायरी डालता हूँ हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली शायरी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment

WhatsApp Floating Button WhatsApp Join On WhatsApp