Happy Chocolate Day Shayari : इन प्यारे शायरी के साथ अपने रिश्तों में घोलें मिठास, अपनों को कहें ‘हैप्पी चॉकलेट डे’

Chocolate Day Shayari: वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे के तौर पर मनाया जाता है | ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर या क्रश से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो ये खूबसूरत शायरी आपके काम आ सकते हैं।

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है | वैलेंटाइन वीक 7 से 14 फरवरी तक मनाया जाता है | प्यार के इस हफ्ते को अलग-अलग नामों से मनाया जाता है |  हर साल 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है।

प्यार में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट डे का खास महत्व है | आप भी इन प्यारे शायरियों के जरिए अपने पार्टनर, क्रश, दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

यह भी पढ़े !

Happy Chocolate Day Shayari 2024 

Chocolate Day Shayari Images
Chocolate Day Shayari Images

प्यार की मिठास हो चॉकलेट बस पास,

फिर हम मनाएं ये दिन तुम्हारे साथ ख़ास। 

 

तेरा ये मीठा-सा प्यार, लाया है मेरे जीवन में बहार,

प्यार की मिठास से सजा संसार चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार।

Chocolate Day Shayari Images
Chocolate Day Shayari Images

कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,

मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए,

दिन आज चॉकलेट डे है,

तो क्यों न आज मीठे में,

कुछ ख़ास हो जाए।

Happy Chocolate Day! 🍫

 

मीठा तो होना चाहिए,

मीठे से ज़्यादा तो

मीठा प्यार होना चाहिए,

दुनिया में कुछ न हो इतना मीठा,

जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए। 

Chocolate Day Shayari Images
Chocolate Day Shayari Images

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,

जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,

यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,

न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

 

नादानी में हम किस्से अपना समझ बैठे,

जो दिखाया उस बेवफा ने सपना

हम हकीकत समझ बैठे,

देखो आज छोड़ दिया हमें उसने एक गैर के लिए,

जिससे हम अपना हमसफ़र समझ बैठे।

 

बिन पुकारे हमे साथ पाओगे,

करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,

मतलब ये नहीं की रोज याद करना,

बस याद रखना उस वक्त जब

अकेले-अकेले Dairy Milk खाओगे

Chocolate Day Shayari in Hindi

Chocolate Day Shayari Images
Chocolate Day Shayari Images

मिठास भरी हुई हर ओर है,

लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-ज़ोर में है,

ढूँढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,

जो आज के दिन एक Chocolate की तरह,

मीठी और छाई हर और है।

 

Dairy Milk ने Perk से कहा, हम दुनियाँ में सबसे स्वीट है

लेकिन Perk ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता

जो इस SMS को पढ़ रहा है, वो हमसे भी ज्यादा Sweet है।

Chocolate Day Shayari Images
Chocolate Day Shayari Images

प्यार से भरी एक चॉकलेट ला दो मुझको,

आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,

रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,

आज मीठा और बना दो उसको

हैप्पी चॉकलेट डे 2024।

Chocolate Day Shayari Images
Chocolate Day Shayari Images

आज चॉकलेट डे है, चॉकलेट तो खिलाओ,

मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,

कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में,

आज तो हमें अपने गले से लगाओ।

 

नींद की आँखों पर हो रही है फील्डिंग टाइट

इस डार्क स्काई में दिख रहे है तारे व्हाइट

अब बुझा के अपनी लाइट

हम आपसे कहते है

गुड नाईट & चॉकलेट ड्रीम्स।

 

स्वीट से दिन में

अपने स्वीट से दोस्त को

स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से

Happy Chocolate Day

Chocolate Day Shayari Images
Chocolate Day Shayari Images

चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको,

आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,

रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का

आज मीठा और बना दो उसको।

 

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,

आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,

ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने,

चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है। 

Chocolate Day Shayari in Hindi

चॉकलेट हो जाए प्यारी-प्यारी

हो जो दोनों की हमारी,

जिसे शेयर करके खाना है

जिंदगी भर साथ निभाना है।

 

प्यार का त्योहार है आया

संग अपने हर खुशियां

आओ मिलकर मनाएं इसे

कोई भी रंग न रहे फीका

पर सबसे पहले कर लो कुछ मुँह मीठा!

Happy Chocolate Day! 

Chocolate Day Shayari Images
Chocolate Day Shayari Images

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,

तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का,

लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी,

अगर मिल जाये गर्लफ्रेंड तेरे जैसी।

 

मेरी दिल की धड़कन हो तुम,

पर्क चॉकलेट की रैपर हो तुम,

रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ,

क्योंकि मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम।

 

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,

जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,

यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,

न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

 

मीठी इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा

मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा

मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी

हैप्पी चॉकलेट डे।

 

रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए,

जिसमें मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट मिला है,

जो अलग-अलग चॉकलेट में होता है।

Chocolate Day Shayari Images
Chocolate Day Shayari Images

किसने कहा पगली तुझसे की हम

तेरी खूबसूरती पर मरते है

हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है

जिस अदा से तू हमें देखती है।

Happy Chocolate Day 2024

 

चॉकलेट का डिब्बा लेकर आना,
हमें हमारी Importance बताना,
हम करेंगे झूठ मूठ के नखरे
तो आप अपने हाथों से खिलाना।

 

आपके जीवन में भरे खुशियां अपार ऐसे,
खूब भरी होती है मिठास चॉकलेट में जैसे। 

 

मेरी जीवन में तुम आई हो
मेरा गुडलकर बनकर
मैं अपने प्यार का इजहार करना चाहता हूं
तुम्हें तुम्हारी तरह स्वीट चॉकलेट देकर।

 

लम्हे वो कुछ खास होते है
तू जो मेरे पास होती है
बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है
डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है।

Chocolate Day Love Shayari Status

मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना यूँ ही मेरे साथ क्योंकि,
मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम।

 

आप जैसी शानदार पत्नी पाकर,
मेरा जीवन एक फ्रूट एंड नट
चॉकलेट बन गया है..!!
हैप्पी चॉकलेट डे स्वीटहार्ट

 

उस साँवले से जिस्म को देखा ही था कि बस,
घुलने लगे ज़ुबान पे मज़े चॉकलेट के।

 

लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओं में भी घुला प्यार की मिठास है

 

कभी मीठा हुआ करता था इस दरिया का पानी,
बिना तेरे समंदर जैसा खारा हो गया हूँ।

 

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार,
पर मैं करता हूं प्यार का इजहार।

 

मेरा दिल चॉकलेट की तरह नाजुक है,
अपने प्यार के फल और मेवे छिड़कें,
और उसमें देखभाल करें और इसे मीठा बनाएं,
चॉकलेट डे की बधाई!

 

जी भर के खाओ
जी भर के लो मजा,
ये चॉकलेट डे
इसके स्वाद का पूरा लो मजा।

 

भगवान बुरी नजर से बचायें
कहीं चॉकलेट से मीठे मेरे दोस्त को
चींटियां ही नहीं खा जाये!
हैप्पी चॉकलेट डे।

 

आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे हैं हम आप के प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।

 

हम दोनों ही डरते थे एक दुसरे से बात करने में,
मुझे इश्क था इसलिए और उसे इश्क ना हो जाए इसलिए।

 

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है,
दौलत है, शोहरत है, ईज्जत है,
पर एक चॉकलेट नहीं है।
हैप्पी चॉकलेट डे 2024

निष्कर्ष 

तो दोस्तों यह था आपके लिए Happy Chocolate Day Shayari in Hindi | जिसे आप कॉपी करके या फिर सीधे सोशल मीडिया के जरिये शेयर कर सकते है | मैं आशा करता हूँ आपको  ये Chocolate Day Shayari ज़रूर पसंद आयी होंगी | आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे | और आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये |

मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के Collection ekhindishayari.com पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Shayari, Quotes, Status पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ Neeraj Kumar - Mahi | मैं इस Blog Website का Owner हूँ | मुझे शेरो शायरी बहुत पसंद है, इसलिए मैं इस वेबसाइट पर अच्छी अच्छी शायरी डालता हूँ हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली शायरी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment

WhatsApp Floating Button WhatsApp Join On WhatsApp