{55+} Best Happy Rose Day Shayari : गुलाब के साथ शायरी कहकर बताइए दिल का हाल

Happy Rose Day Shayari : नमस्कार दोस्तों, जब वैलेंटाइन डे आएगा तो रोज़ डे भी आएगा |  वो रोज डे, जिसकी वजह से प्यार का इजहार करना थोड़ा आसान हो जाता है। फूल देकर दिल का हाल आसानी से बताया जा सकता है। लेकिन अगर इस फूल के साथ कुछ अच्छी शायरी भी कही जाए तो काम आसान हो जाना तय है | 

Happy Rose Day Shayari  in Hindi : वह आपको हां कहे बिना नहीं छोड़ेगी |  ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि कौन सी शायरी बोलकर आप अपने दिल की बात आसानी से कह पाएंगे।

इसे जानने की कोशिश में घबराने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि हमने आपका काम आसान कर दिया है | इस पोस्ट में हम आपके लिए 55+ Best Happy Rose Day Shayari in Hindi लाये हैं जिसके मदद से आप अपने पार्टनर को गुलाब देने के साथ साथ अच्छी अच्छी शायरी सुना कर उनको इम्प्रेस कर सकते हैं | तो चलिए इन शायरियों को अच्छे से पढ़ते हैं | 

यह भी पढ़े !

Happy Rose Day Shayari 

Happy Rose Day Shayari Image
Happy Rose Day Shayari Image

एक खूबसूरत ख्वाब हो आप, 

दिल को छू जाने वाले अहसास हो आप 

आपको क्या दें गुलाब हम, 

गुलाबो में खूबसूरत गुलाब हो आप |

नाजुक सही पर गुलाब प्यारा है, 

समेट हम लाए प्यारा हमारा है, 

अब सम्भालो तुम इसको 

गुलाब पर ही नहीं हम पर भी हक तुम्हारा है |

Happy Rose Day Shayari Image
Happy Rose Day Shayari Image

आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे 

खुदा ना करे आप कभी उदास रहे 

हम आपके पास चाहे रहे ना रहे 

आप जिन्हें चाहें वो सदा आपके पास रहे

तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया,

बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया,

याद है वो हमारी पेहली मुलाकात,

तू मेरी दीवानी, मैं तेरा दीवाना हो गया |

गुलाब लाए हैं तेरे दीदार के लिए, 

पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,

तू ऐसा खूबसूरत हीरा है 

कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।

Happy Rose Day Shayari Image
Happy Rose Day Shayari Image

कुछ रिश्ते इस जहां में ख़ास होते हैं, 

हवा के रूख से जिनके एहसास होते हैं, 

ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है, 

दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं |

हैप्पी रोज डे. 

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,

एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है,

पहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ,

ज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है |

Rose Day Shayari For Girlfriend

महक मोहब्बत की भरी है, 

इसमें हमारे प्यार का अहसास है, 

लाए सिर्फ आपके लिए, 

ये गुलाब बेहद खास है |

हैप्पी रोज डे

Happy Rose Day Shayari Image
Happy Rose Day Shayari Image

तारों में चांद जैसी हो, 

सावन की घटा-ए-बहार जैसी हो, 

हो खूबसूरत तुम फूलों जैसी 

और फूलों में भी तुम गुलाब जैसी हो |

गुलाब जैसी हो, 

गुलाब लगती हो,

हल्का सा जो मुस्कुरा दो, 

तो लाजवाब लगती हो |

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है 

बीता हुआ पल यादें दे जाता हैं

 हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं 

कोई ज़िन्दगी में प्यार तो कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं |

Happy Rose Day Shayari Image
Happy Rose Day Shayari Image

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है 

जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं 

यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू 

तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं |

गुलशन का हर एक गुलाब परखा हमने, 

फिर चुना एक गुलाब है, 

लाए बड़े प्यार से है जिसके लिए, 

वो खुद एक खूबसूरत गुलाब है |

तुम मेरे सपनों की गुलाब हो, 

मेरे दिल की गुलाब हो, 

तुम मेरी मुस्कुराहट का गुलाब हो, 

तुम मेरे जीवन का गुलाब हो |

हैप्पी रोज डे

मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है, 

ये तो दो दिलों की मुलाकात है, 

मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है, 

इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है |

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, 

तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं, 

मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का, 

तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं |

चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूं, 

मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूं, 

निगाहें न फेरो मुझसे मेरे सनम, 

मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूं |

निशानी मोहब्बत की समझ कर किताब में छिपा लेना, 

ये प्यार हमारा समझ कर बालों में लगा लेना 

बड़ी चाहत से लाए है ये गुलाब हम आपके लिए 

बस आप इसे दिल से अपना बना लेना |

Happy Rose Day Shayari Image
Happy Rose Day Shayari Image

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये 

जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये 

हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए 

और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये |

हैप्पी रोज डे.

Rose Day Shayari for Friend

चला जा रे मैसेज बन के गुलाब, 

होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,

अगर न आये तो मत होना उदास,

बस समझ लेना की मेरे लिए,वक्त नहीं था उनके पास |

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में, 

हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,

कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,

दिल देता है यही दुआ बार बार आपको |

Happy Rose Day Shayari Image
Happy Rose Day Shayari Image

आने वाला ना जाने कब आएगा 

तब तक हाथों में गुलाब सूख जाएगा 

ऐसा ना हो कि आज का सूरज ढल जाए 

और कल का चांद निकल आएगा |

सारे खूबसूरत गुलाब हम आज दोस्तों में बांट आएंगे, 

हम अपना रोज डे तो सिर्फ दोस्तों के साथ मनाएंगे | 

हैप्पी रोज डे दोस्त!

कोई सनम नहीं हमारा दोस्त से बढ़कर, 

कोई जान नहीं हमारी हमारे दोस्त से बढ़कर, 

लाकर तो हम भी दे देते दोस्त को अपने 

पर कोई खूबसूरत गुलाब नहीं हमारे दोस्त से बढ़कर |

आंसू तुम्हारे निकले आंखें मेरी हों, 

दिलतुम्हारा धड़के, धड़कने मेरी हों, 

खुदा करे, हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो, 

कि नौकरी तुम करो, सैलरी मेरी हो |

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी, 

दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी, 

जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा 

उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी |

सबसे खूबसूरत तुम गुलाब हो, 

मेरे दोस्त मेरे अच्छे यार हो, 

अनमोल से भी बढ़कर हो तुम, 

मेरे लिए खुदा का दिया उपहार हो |

Rose Day Shayari in Hindi

जली हैं धूप में शक्ल जो माहताब की थीं

खिंची हैं कांटों पे जो पत्तियां गुलाब की थी

– दाग़ देहलवी

इक शगुफ्ता गुलाब जैसा था

वो बहारों के ख़्वाब जैसा था

– हफ़ीज़ बनारसी

रविश रविश पे हैं निकहत-फ़िशां गुलाब के फूल

हसीं गुलाब के फूल अर्ग वां गुलाब के फूल

– मजीद अमजद

Rose Day Shayari for Love

Happy Rose Day Shayari Image
Happy Rose Day Shayari Image

सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,

दिल से तेरे दिल मिलाने को,

आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,

आ जा गले से लगा ले अपने इस दीवाने को |

फूल बनकर हम महकना जानते हैं,

मुस्कुराकर गम भुलाना जानते हैं,

लोग खुश होते हैं हमसे

क्योंकि बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं |

आशिक़ों के महबूब के पैरों की धूल हूं,

हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ |

रोज रोज रोज डे आये,

फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,

इसी बहाने से सही,

तू मुझसे मिलने तो आये.

एक रोज उनके लिए,

जो मिलते नहीं रोज रोज,

मगर याद आते हैं हर रोज.

चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,

होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,

अगर ना आये तो मत होना उदास,

बस समझ लेना की मेरे लिए,

वक्त नहीं था उनके पास.

Happy Rose Day Shayari Image
Happy Rose Day Shayari Image

फूलों जैसी लबों पर हंसी हो,

जीवन में आपको कोई न बेबसी हो,

ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए

बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो.

आपका मुस्कुराना हर रोज हो,

कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो,

सौ पल खुशी, हजार पल हो,

बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो.

पत्ती, पत्ती गुलाब बन जाती,

हर कली मेरा ख्वाब बन जाती,

अगर आप डाल देती

अपनी महकता नजरें इन पर

तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती |

Rose Day Shayari in 2 Line in Hindi

गुलाब की खुशबू ये मोहब्बत का इज़हार !!

दिल से तुम्हारे लिए यह गुलाब है तैयार !!

बिना कुछ कहे ही ये गुलाब सब कह देता है !!

मेरे दिल की बात तुम्हारे लिए यह शायरी कह देता है !!

रोज डे के मौके पर ये गुलाब है मेरा तोहफा !!

तुम्हारे प्यार को सालों साल याद रखेगा यह बस्ता !!

साथ रहो हमेशा प्यार का रंग बढ़ता जाए !!

रोज़ दे के इस मौके पर तुम्हारे लिए ये गुलाब मुस्कुराए !!

रोज़ दे के इस दिन पर दिल से दुआएं मांगता हूँ !!

तुम्हारे साथ होने का सपना हर रोज़ सच हो जाए !!

काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं !!

विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं !!

एक बात याद रखना दोस्त सुख में सब मिलते है !!

लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है !!

काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में !!

हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था !!

रोज़ आता है ये दिन ख़ास !!

गुलाबों के साथ मनाओ इसे बिल्कुल ख़ास !!

लोग काँटों से बच के चलते हैं !!

मैं ने फूलों से जख्म खाए हैं !!

गुलाबों की मिठास और खुशबू से भरा !!

रोज़ ये दिन हम सबको मिले प्यार का इज़हार !!

कुछ दिन ही तो तोहफे दिये जाते हैं !!

गुलाबों से ही तो प्यार का संदेश पहुंचाते हैं !!

आज फूलों की बेगानगी देखकर !!

मुझको कांटों से दामन सजाना पड़ा !!

उन गुलों से तो कांटे अच्छे !!

जिनसे होती है तौहीने गुलशन !!

Happy Rose Day Shayari Image
Happy Rose Day Shayari Image

आशिक़ों के महबूब के पैरो की धुल हूँ !!

हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ !!

कांटा समझ के मुझ से न दामन बचाइए !!

गुजरी हुई बहार की एक यादगार हूँ !!

हँस के चल दूँ काँच के टुकडो पर !!

अगर तू कह दे ये मेरे बिछाये हुए फूल है !!

कितने कांटों की बद्दुआ ली है !!

चन्द कलियों की जिन्दगी के लिए !!

काँटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर !!

फूलों की सियासत से मैं बेगाना नहीं हूँ !!

फूलों के इंतजार में कांटों से भी निभाइए !!

यानी खुशी के वक्त गम का शऊर चाहिए !!

हमने काँटों को भी नरमी से छुआ है लेकिन !!

लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैं !!

निष्कर्ष 

तो दोस्तों यह था आपके लिए Happy Rose Day Shayari in Hindi | जिसे आप कॉपी करके या फिर सीधे सोशल मीडिया के जरिये शेयर कर सकते है | मैं आशा करता हूँ आपको  ये Happy Rose Day Shayari In Hindi ज़रूर पसंद आयी होंगी | आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे | और आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये | 

मैं आशा करता हूँ आपको  ये Romantic Shayari In Hindi for Love ज़रूर पसंद आयी होंगी मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के Collection Romanticshayari.org  पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Shayari, Quotes, Status पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ Neeraj Kumar - Mahi | मैं इस Blog Website का Owner हूँ | मुझे शेरो शायरी बहुत पसंद है, इसलिए मैं इस वेबसाइट पर अच्छी अच्छी शायरी डालता हूँ हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली शायरी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment