BEST 50+ Happy Promise Day Shayari, Status, Wishes & Quotes in Hindi

Promise Day Shayari : प्यार में वादों का विशेष महत्व होता है। ऐसे में ‘प्रॉमिस डे‘ के मौके पर आप अपने पार्टनर से जिंदगी भर साथ निभाने और उन्हें खुश रखने का वादा कर सकते हैं। अगर आप भी प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से कोई वादा करना चाहते हैं और इसके लिए कोई अच्छी लाइन ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपके लिए दिल को छू लेने वाले प्रॉमिस डे कोट्स, शायरी और शुभकामनाएं संदेश लेकर आए हैं।

ज़िन्दगी में वादा कौन नही करता है , और वादों से ही ज़िन्दगी को रास्ता बना देते है , कही न कही हम सभी कुछ पल वादों पर छोड़ देते है |  इसलिए आज का हमारा post Promise day Shayari पर है जो आप के लिए खास है |

यह भी पढ़े !

Promise Day Shayari in Hindi

वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि हम मर भी जायें,
पर तुझे रोने नहीं देंगे..!!

 

कुछ देर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे,

समझो न तुम जिसे आंखों से , वो बात मुह से जुबानी कह देंगे !!

 

खुशबु की तरह तेरी हर साँस मैं,
प्यार अपना बसाने का वादा है,
रंग जितने है मोहबत में हमारी,
आपके जीवन में सजाने का वादा है..!!

 

मैं हमारे बीच मौजूद प्यार को,
और अधिक बढाने का वादा करता हूं,
मैं हमेशा आपके साथ रहने का वादा करता हूं,
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ..!!

 

दिल करता है ज़िन्दगी , जितना भी हो,

सब तेरे नाम कर देंगे , हैप्पी प्रॉमिस डे !!

 

कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता..!!
Happy Promise Day

 

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है..!!
हैप्पी प्रॉमिस डे

 

अगर आपने मुझे लाखो में चुना है ,

तो मेरा भी वादा है आप से, करोड़ों की भीड़ में खोने नही दूंगा आपको !!

 

जान है मुझको ज़िन्दगी से प्यारी,
जान के लिए कर दूँ कुरबान यारी,
और जान के लिए तोड़ दूँ दोस्ती तुम्हारी,
अब तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी..!!

 

आने का वादा तो कर लेते हो,
पर निभाना भूल जाते हो जी,
लगा के आग दिल में कसम से,
बुझाना भूल जाते हो..!!

Promise Day Shayari Status in Hindi

Promise Day Shayari Image
Promise Day Shayari Image

सुना है वो जाते हुए कह गए की,
अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,
कोई कह दो उनसे के वो वादा करे,
हम ज़िन्दगी भर के लिए सो जायेंगे..!!

 

एक वादा है हमरा तुमसे ,

साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा कंसम से !!

 

दिल ना दुखाएंगे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे,
खुशी में तेरे साथ मुस्कुराएँगे,
हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको को चाहेंगे..!!
हैप्पी प्रॉमिस डे

 

खुशबु की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहबत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो..!!

 

तेरे दिल से निकले हुए , हर अल्फाज बया कर दूं ,
तेरी मोहबत में सब कुछ , अपना तेरे नाम कर दूं!!

 

वादा करो की, ज़िन्दगी में कभी साथ नहीं छोड़ोगे,
कभी बुरे वक़्त में मुख नहीं मोड़ोगे,
वादा करो कि तुम कभी मेरा दिल नहीं तोड़ोगे..!!

 

वादा किया हैं तो निभाएंगे,
बन के फ़िज़ा तेरा जीवन महकायेंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह फूलो से सजायेंगे..!!
हैप्पी प्रॉमिस डे

 

दुनिया की नज्ज़रो से छुपाकर रखूंगा,

में वादा करता हूँ, मैं तुम्हे हर बाला से बचा कर रखूंगा !!

 

वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं..!!
हैप्पी प्रॉमिस डे

 

हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे,
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे,
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे..!!
हैप्पी प्रॉमिस डे

Promise Day Shayari Wishes in Hindi

अगर आपने मुझे लाखो में चुना है,
तो मेरा भी वादा है आप से,
करोड़ों की भीड़ में,
खोने नहीं दूंगा आपको..!!

 

हर पल तुम्हे प्यार करेंगे ये इरादा है ,

हर पल तुम्हे प्यार करेंगे ये इरादा है,

कयामत तक रहेगा साथ ये वादा है !!

 

हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
रहेंगे साथ आखरी दम तक..!!

 

वादा है कभी न होगी दूरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हे इस कदर की,
एक पल भी तुम्हे कमी महसूस न होगी हमारी..!!

 

हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे,

अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे,

कभी न सोचना के भूल जाएँगे तुम्हे,

ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे

 

वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे..!!

 

झूठे वादे करके तूने मेरे दिल से खेला हैं,
यही वजह हैं के आज तू इतना तनहा हैं..!!

 

तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ,
बस यही वादा में तुमसे बस हर बार चाहती हूँ..!!
हैप्पी प्रॉमिस डे

 

आज अपनी साँसों से ये वादा करूँगा,
तेरी चाहत को दिल में बसाये रखूँगा..!!
Happy Promise Day

 

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे,
तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं..!!

 

वादा न करो अगर तुम निभा न सको,
चाहो न उसको जिसे तुम प् न सको,
दोस्त तो दुनिया में बहोत होते है,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा न सको..!!

 

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है..!!
Happy Promise Day

 

रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है..!!

Promise Day Shayari Quotes in Hindi

Promise Day Shayari Image
Promise Day Shayari Image

में वादा करता हु,
तेरी हर ख़ुशी पर अपनी जान निछावर कर दूँगा,
तेरे हर मंज़िल का रास्ता बन जाओंग,
और इतना प्यार करूँगा के 7 जन्म भी कम पद जायेगा मेरे प्यार के लिए..!!
Happy Promise day

 

सुना है वो जाते हुए कह गए की ,
अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,
कोई कह दो उनसे के वो वादा करे,
हम ज़िन्दगी भर के लिए सो जायेंगे..!!

 

ना जाने क्यूँ आपकी याद आती है होंठों पर,
आपकी ही बात आती है बैठे है,
जब भी दो पल अकेले में याद,
बस वही पहली मुलाकात आती है..!!

 

हर पल प्यार का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,
क़यामत तक साथ निभाएँगे ये वादा है आपसे ..!!
Happy Promise Day

 

अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम,
अपनी हर ख़ुशी तुझ पे लुटाएंगे हम,
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर,
आखिरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम..!!

 

जैसे प्यार इजहार के बिना अधूरे है,
वैसे ही हर रिश्ता वादे के बिना अधूरा है..!!

 

हमें तो तुम्हारे संग रहने का है मेरा इरादा,
तुम भी साथ निभाओगी करो मुझसे वादा..!!

निष्कर्ष 

तो दोस्तों यह था आपके लिए Happy Promise Day Shayari in Hindi | जिसे आप कॉपी करके या फिर सीधे सोशल मीडिया के जरिये शेयर कर सकते है | मैं आशा करता हूँ आपको  ये Promise Shayari ज़रूर पसंद आयी होंगी | आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे | और आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये |

मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के Collection ekhindishayari.com पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Shayari, Quotes, Status पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ Neeraj Kumar - Mahi | मैं इस Blog Website का Owner हूँ | मुझे शेरो शायरी बहुत पसंद है, इसलिए मैं इस वेबसाइट पर अच्छी अच्छी शायरी डालता हूँ हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली शायरी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment

WhatsApp Floating Button WhatsApp Join On WhatsApp