अगर आप Best Dosti Shayari या Hindi Friendship Shayari Images ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं! यहां आपको Beautiful Dosti Shayari Images, Latest Dosti Shayari, और Dosti Shayari 2 Lines in English का बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा।
चाहे आपको अपने दोस्त को कोई प्यारा मैसेज भेजना हो या सोशल मीडिया पर Two Line Dosti Shayari, Hindi Dosti Shayari, Dosti SMS, और Dosti Status शेयर करना हो, हमारे पास सब कुछ है।
और हंसी-मजाक के लिए हमारी Funny Shayari और Funny Friendship Shayari भी ज़रूर पढ़ें! 😍
यह भी पढ़े !
- तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी
- Attitude Shayari 2 Line in Hindi
- दिल को छू जाने वाली True Love Shayari
- Romantic Shayari In Hindi For Love
Dosti Shayari in Hindi with Images
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।
जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे!
एक 🏵️फूल कभी दो बार नहीं खिलता
ये जनम ♥️बार-बार नहीं मिलता
ज़िंदगी में तो मिल जाते हैं🤗 हज़ारों लोग
पर सच्चा 👬दोस्त बार-बार नहीं मिलता
Dosti Ke Liye Shayari Hindi Me
अपनी🕺@@ जिंदगी के अलग😎 असूल है,
👬यार की खातिर तो 🏜️कांटे भी कबूल है!!
👫_दोस्ती में ना कोई वार, 🙅ना कोई दिन होता है,
ये तो एहसास ♥️है जिसमें बस🕺 यार 👈होता है!!
जाओ ढूंढ लो हमसे ज्यादा चाहने 💑वाला दोस्त
मिल जाए तो 😄खुश रहना
ना मिले तो 🏊डूब के मर जाना…😜😝😂
😍क्या खूब था वह #__¥👶बचपन भी
जब ✌️2 उँगलियाँ 🤞जोड़ने से
💑¥दोस्ती हो जाती थी..💕😊
❎ना gaadi 🚗ना bullet🛵
ना ही रखे हथियार🔪
☝️एक है सीने में जिगरा♥️
और दूसरे जिगरी यार👨.!!
Dosti Shayari in Hindi
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
ना जाने कब तुम आ कर हमारे दिल मे बसने लगे,
तुम पहले दोस्त थे, फिर प्यार,
फिर ना जाने कब ज़िंदगी बन गये…!!
गुफ्तगू करते रहिये थोड़ी-थोड़ी दोस्तों से,
जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में।
दुश्मनों से पशेमान होना पड़ा है
दोस्तों का ख़ुलूस आज़माने के बाद
एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए…
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है।
Best Dosti ki Shayari
‘अर्श’ किस दोस्त को अपना समझूँ
सब के सब दोस्त हैं दुश्मन की तरफ़!
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।
ख़ुशी से बीते हर दिल हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े फूलो के बरसात हो।
लोग प्यार में पागल होते है
लेकिन हम दोस्ती में पागल है
आज मैं अकेला हूँ,तो क्या हुआ दोस्तो..
एक दिन उसको भी मेरे बिना सब सुना सा लगेगा..✌🏼💞
Pyar Bhari Dosti Shayari
बुझ गए भी तो क्या अपने दिल के दीये,
अभी न रोएंगे हम रोशनी के लिए,
दिल का शीशा जो टूटा तो ग़म क्यों करें,
दर्द उठा है बस दोस्ती के लिए।
इन आँखों से सपने चुराया न करो,
हमारी दोस्ती को आज़माया न करो,
तुम्हारी एक हंसी मेरी दिल की धड़कन है,
उन्हें यूँ न आँसुओं में तुम गंवाया करो।
दोस्ती इंसान की ज़रूरत है,
दिलों पे दोस्ती की हुकूमत है,
आपके प्यार की वजह से ज़िंदा हैं हम,
वरना खुदा को भी हमारी ज़रूरत है।
बारिश से कुछ बूंदें माँग लेंगे,
चाँद से चाँदनी उधार माँग लेंगे,
अगर तेरी दोस्ती नसीब हुई ऐ दोस्त,
तो खुदा से एक और ज़िंदगी माँग लेंगे।
जीती हर बाज़ी तो मशहूर हो गए,
आपसे मिले तो आँसू मीलों दूर हो गए,
बस आपकी दोस्ती के बदौलत ही लगता है कि,
हम काँच के टुकड़े से कोहिनूर हो गए।
Dosti Status Shayari Hindi
दोस्ती से बढ़कर कोई जागीर नहीं होती,
उससे अच्छा कोई तस्वीर नहीं होती,
ये रिश्ता बंधा होता है कच्चे धागे से,
पर इससे ज्यादा पक्की कोई जंजीर नहीं होती।
दोस्त तेरा मुझे बहुत सहारा है,
वरना इस दुनिया में कौन हमारा है,
लोग मरते हैं मौत आने पर,
हमें तो आपकी दोस्ती ने हमेशा मारा है।
दोस्ती नजरों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
आंखों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,
और दोस्ती आपसे हो तो किस्मत कहते हैं।
कोई कहता है दोस्ती नशा बन जाती है,
कोई कहता है दोस्ती सजा बन जाती है,
दोस्ती करो अगर दिल से तो,
दोस्ती ही जीने की वजह बन जाती है।
Best Friend Shayari in Hindi
अगर इतनी प्यारी सोच तुम्हारी न होती,
मुलाकात तुमसे हमारी न होती,
तड़पते रहते सच्चे दोस्त के लिए,
अगर दोस्ती तुमसे हमारी न होती।
वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो,
वो दुआ क्या करूँ जिसमे असर ही न हो,
कैसे कह दूँ आपको लग जाये मेरी भी उम्र,
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो।
ऐ दोस्त जब कभी भी तू बहुत उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद,
तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा।
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।
Dosti ke Upar Shayari
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी,
साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया।
हम दोस्ती निभाना जानते हैं,
ज़ख्म कितने भी गहरे हों दवा जानते हैं,
हमें भूलने की कोशिश न करना दोस्त,
हम गला दबाना भी जानते हैं।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते हैं हर मोड़ पर लेकिन,
हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
तुमसे ये दिल से वादा है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो कहीं गए तुम हमें भूलकर,
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।
सैड शायरी इन हिंदी फॉर दोस्ती
दर्द से दोस्ती हो गई यारों,
ज़िंदगी बेदर्द हो गई यारों,
क्या हुआ जो जल गए अरमान हमारे,
दूर तक रोशनी हो गई यारों।
दिल टूटना सज़ा है मोहब्बत की,
दिल जोड़ना अदा है हमारी दोस्ती की,
माँगे जो कुर्बानी वो ही है मोहब्बत,
जो कुर्बानी बिना हो वो है दोस्ती हमारी।
Best Dosti Shayari in English
A real friend is one who walks
in when the rest of the world walks out.
You and I are more than friends.
We’re like a really small gang.
A good friend is one who understands
your strengths and weaknesses and
still cherishes you for who you are.
Don’t walk behind me,
I may not lead.
Don’t walk in front of me;
I may not follow.
Just walk beside me and be my friend.
Friends are the people who
make you smile brighter,
laugh louder and live better.
It’s not that diamonds are
a girl’s best friend, but it’s
your best friends who are your diamonds.
आशा करता हूँ कि आपको ये Best Dosti Shayari जरूर पसंद आई होगी! 😊 मैं इसी तरह की Hindi Shayari Collection को Sirfshayari.in पर लगातार पब्लिश करता रहता हूँ। अगर आपको दोस्ती पर नई-नई शायरी पढ़ना पसंद है, तो इस पेज को Bookmark कर लें, ताकि कोई भी Latest Dosti Shayari मिस न हो।
मुझसे सीधे जुड़ने और बातचीत करने के लिए, आप मेरे Instagram Page को भी ज्वाइन कर सकते हैं। वहां मैं शायरी से जुड़ी और भी बेहतरीन पोस्ट शेयर करता रहता हूँ! ❤️✨