[210+] Best Mahadev Status in Hindi : महादेव के भक्तों  के लिए पेश है बेहतरीन महादेव स्टेटस का संग्रह 

Mahadev Status in Hindi : नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी भोलेनाथ का भक्त है ? अगर आप भी देवो का देव महादेव के भक्त है तो यह पोस्ट Bholenath Status in Hindi आपके लिए ही है | क्यूंकि यहाँ पर महादेव के स्टेटस हिंदी भाषा में फोटो के साथ मौजूद है। 

दोस्तों जैसे की हम सभी जानते हैं कि भगवान महादेव को शिवजी, भोलेनाथ, चंद्रशेखर, त्रिपुरारी, महाकाल, त्रिनेत्रधारी आदि  कई नामो से जाना जाता है | और ऐसा भी माना जाता है कि सभी देवों में सबसे ऊँचा स्थान भगवान महादेव का ही है | इनके 108 नाम ऐसे हैं जिनको लेने मात्र से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं । वैसे तो भगवान शिव की पूजा किसी भी दिन की जा सकती है लेकिन सोमवार को महादेव का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है। कुछ लोग महादेव को प्रसन्न करने और मनचाहा वरदान पाने के लिए इस दिन सच्चे मन से व्रत भी रखते हैं।

धर्मग्रंथों के अनुसार भगवान शिव ने ही सबसे पहले पृथ्वी पर जीवन का प्रचार-प्रसार किया था। जिसके कारण उन्हें आदिदेव भी कहा जाता है और सभी देवी-देवताओं में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

महादेव अपने भक्तों पर सदैव अपनी कृपा बनाए रखते हैं। उन्हें याद करने के लिए आपको यहां Mahadev Shayari in Hindi, Shivji Morning Status Hindi में मिलेगी, जिसे आप चाहें तो अपने Whatsapp , Instagram , Facebook Status पर लगा सकते हैं। इसके साथ ही आपको यहां कुछ Mahadev Photo भी मिलेगी जो खास आपके लिए बनाई गई है। तो चलो देखते हैं।

Mahadev Status in Hindi

भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर फिरते है, 

पर याद रखना, कभी कभी तांडव करना भी जानते हैं.

Bholenat Status in Hindi Images
Bholenath Status in Hindi Images

डर नही है मुझे किसी काल का 

 क्योंकि मेरे सिर पर हाथ है मेरे महाकाल का.

जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,

 तू करना याद महाकाल को तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे.

Bholenat Status in Hindi Images
Bholenath Status in Hindi Images

जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,

 वो कैसे हुआ अनाथ.

अंदाज हमारे कुछ निराले हैं.

 क्योंकि हम महाकाल वाले हैं. 

Bholenat Status in Hindi Images
Bholenath Status in Hindi Images

चिंता नहीं हैं काल की,

 बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की.

जिन्दगी एक धुआँ हैं, जाने कहा थम जायेगा,

 कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा.

Bholenat Status in Hindi Images
Bholenath Status in Hindi Images

हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है.

 कर्म तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.

महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं.

 तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई औकात नहीं.

Bholenat Status in Hindi Images
Bholenath Status in Hindi Images

एक ही शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है

 हालात कैसे भी हो फिर भी जुबां पर हमेशा महाकाल का नाम रखते है.

 Mahadev Shayari in Hindi

खौफ फैला देना नाम का,

 कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है महाकाल का.

Mahadev Status in Hindi Images
Mahadev Status in Hindi Images

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी खत्म हो जाती है,

 बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है.

मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं,

 जला दे जो अधर्म की रुह को वही महाकाल का दास हूँ.

Bholenat Status in Hindi Images
Bholenat Status in Hindi Images

मिलती है तेरी भक्ती महाकाल बडे जतन के बाद,

 पा ही लूँगा तुझे मे श्मशान मे जलने के बाद.

हम बड़े नहीं हैं,

 हमारे पीछे जो ताकत खड़ी है, वो बहुत बड़ी है.

Mahadev Status in Hindi Images
Mahadev Status in Hindi Images

उसी ने जगत बनाया है कण कण में वो ही समाया हैं,

 दुःख भी सुख सा बीतेगा सर पे जब शिव का साया हो.

महाकाल का नारा लगाकर हम दुनिया में छा गए,

 हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले, वो देखो महादेव के भक्त आ गए.

Mahadev Status in Hindi Images
Mahadev Status in Hindi Images

जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,

 तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं.

जब इस दुनिया से मेरी विदाई तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना,

 एक बार और महाकाल कह लेने देना.

महादेव स्टेटस 2 लाइन

Mahadev Status in Hindi Images
Mahadev Status in Hindi Images

जब जमाना मुश्किल में डाल देता है,

 तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता है.

माथे का तिलक कभी हटेगा नही,

 और जब तक जिन्दा हूँ, तब तक महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही.

Mahadev Status in Hindi Images
Mahadev Status in Hindi Images

हम हाथ मिलाना भी जानते हैं और हाथ उखाड़ना भी.

 हम राम जी को भी पूजते हैं और महाकाल को भी.

आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को

 100 जन्म भी कम है भोले, अहेसान तेरा चुकाने को.

Mahadev Status in Hindi Images
Mahadev Status in Hindi Images

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,

 इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ.

हम महाकाल के दिवाने है, तान के सीना चलते है,

 ये महाकाल का जंगल है, जहाँ शेर दंगल करते है.

Mahadev Status in Hindi Images
Mahadev Status in Hindi Images

जिस समस्या का ना कोई उपाय,

 उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय.

कुत्तों की बढ़ी तादाद से शेर मरा नही करते.

 महाकाल के दिवाने किसी के बाप से डरा नहीं करते.

Mahadev Status in Hindi Images
Mahadev Status in Hindi Images

झुकता नहीं शिव भक्त किसी के आगे,

 वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे.

कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय,

 तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोए.

Mahadev Status in Hindi Images
Mahadev Status in Hindi Images

ना जीने की ख़ुशी ना मौत का गम

 जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम.

महादेव स्टेटस 1 लाइन

हंस के पी जाऊं भांग का प्याला,

 मुझे क्या फ़िक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला.

Mahadev Status in Hindi Images
Mahadev Status in Hindi Images

घमंड नहीं अभिमान है,

 महाकाल के भक्त का.

माथे का तिलक कभी हटेगा नही, और जब तक जिन्दा हूँ,

 तब तक महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही.

Mahadev Status in Hindi Images
Mahadev Status in Hindi Images

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई.

 मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,

 काल भी उसका क्या बिगाड़ेगा जो भक्त है महाकाल का.

Mahadev Status in Hindi Images
Mahadev Status in Hindi Images

हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,

 बस जिस महफिल में महाकाल की आवाज गूंज रही हो वहा चले आना.

जिससे देवता भी डरते हैं,

 ऐसा है मेरा महादेव.

Mahadev Status in Hindi Images
Mahadev Status in Hindi Images

वह अकेले ही पूरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,

 ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं.

Mahadev Shayari in Hindi 2 Line

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नही

 हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है वहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं.

Mahadev Status in Hindi Images
Mahadev Status in Hindi Images

महाकाल के भक्तो से पंगा और भरी महफील मे दंगा,

 मत करना वरना चोराहे पे नंगा, और अस्थियो को बहा देंगे गंगा.

महाकाल का भक्त हु भैया

 ज्यादा इज्जत देने की आदत नही है.

Mahadev Status in Hindi Images
Mahadev Status in Hindi Images

अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,

 काल उसका क्या करे,जो भक्त हो महाकाल का.

मृत्यु का भय उनको है, जिनके कर्मो में दाग है,

 हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में ही आग है.

सारी दुनिया है जिसकी शरण में,

 अगर दुख मिटाने है अपने तो गिर जाओ महाकाल के चरण में.

तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो,

 रज भी सोना बन जाए, जब महाकाल तेरा सहारा हो.

तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में.

 रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में भोले.

बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त है,

 जिंदगी एक धुँआ है हम चिलम मैं मस्त है.

नहीं पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,

 महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं.

गरीब को किया दान, और मुँह से निकला महादेव का नाम

 कभी व्यर्थ नहीं जाता.

चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं,

 शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं.

समस्या बड़ी है पर

 अपने साथ महादेव खड़े हैं.

तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ, तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ,

 तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये, क्योंकि मेरे महाकाल मैं तेरा लाल हूँ.

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,

 मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में.

भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,

 कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं.

कोई दौलत का दीवाना कोई शोहरत का दीवाना

 शीशे सा दिल है, मेरा में तो सिर्फ महाकाल का दीवाना.

शमशान की शांति में दबा एक शोर हूं

 महाकाल का भक्त मै तो एक अघोर हूं.

हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,

 हम कहते हैं कि सर पर हाथ महादेव का हाथ हो, तो लकीरों की ज़रूरत ही नहीं होती.

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है

 शान से जीना सिखाया जिसने “महाकाल” उनका नाम है.

तेरी माया तूँ ही जाने,

 हम तो बस तेरे दीवाने.

महाकाल तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,

 मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया.

कौन कहता है भारत में फॉग चल रहा है?

 यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है.

इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी,

 और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी.

काल भी तुम महाकाल भी तुम,

 लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, सत्यम भी तुम और सत्य भी तुम.

काल का भी उस पर क्या आघात हो,

 जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो.

दुनिया की हर मुहब्बत मैने स्वार्थ से भरी पायी हैं,

 प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं. 

जीता हूं शान से,

 महाकाल तेरे नाम से.

Mahadev Shayari Hindi

मै भी पागल, तुं भी पागल, पागल ये संसार,

 दौलत,शोहरत झूठी सारी, सच्चा महाकाल दरबार.

तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल की शाम हो गयी,

 और जिस दिन तेरा दर दिखा जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी.

जब फितरत में नशा महादेव का हो

 तो रुतबे में गुरूर होना लाजमी है.

 आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,

 वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते हैं.

तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,

 उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी.

हिन्दूगिरी के बादशाह हैं, हम तलवार हमारी रानी हैं

 दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं.

तुझे लगता है तू अकेला है,

 डर मत तू महाकाल का चेला है.

अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,

 महाकाल है आराध्य मेरे, और श्मशान मेरा धाम.

मत कर इतना गरूर अपने आप पर,

 पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए !

मेरा गुरु भी शिव,

 मेरा गुरूर भी शिव.

ना किसी अभाव में जीते है ना किसी के प्रभाव में जीते है,

 महाकाल के भक्त है हम, सिर्फ अपने स्वभाव में जीते है.

खुल चूका है नेत्र तीसरा, शिव शम्भू त्रिकाल का,

 इस कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो महाकाल का.

ना महीनों की गिनती ना सालों का हिसाब है,

 मोहबत आज भी महाकाल आपसे बेहिसाब है.

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महाकाल

 और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है.

किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,

 मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है.

आँधियों में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा,

 उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा.

कहते हैं लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं,

 उनको क्या पता कि अपने बाबा महाँकाल का लाडला हूँ मैं.

Bholenath Status in Hindi

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,

 कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है.

भोलेनाथ का मैं भक्त हूँ, हनुमान जी का चेला,

 जिस दिन आ गया अपनी आली पे मैं सिस्टम हिला दूंगा अकेला.

मौत की गोद में सो रहे हैं धुंए में हम खो रहे है

 महाकाल की भक्ति है सबसे ऊपर शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं.

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी

 जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी.

पहचान बताना हमारी आदत नही

 लोग चेहरा देख के ही बोल देते है ये तो महाकाल के भक्त है.

बहुत दिल भर चुके हैं ख़ूब रोना चाहता हूँ,

 मैं महाकाल तेरी गोद में सिर रख कर सोना चाहता हूँ.

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है,

 हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्वाक्ष” पहनते है.

यह भी पढ़े !

 तो दोस्तों आशा करते हैं कि Mahadev Status in Hindi आपको पसंद आयी होगी | आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें | यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये | 

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ Neeraj Kumar - Mahi | मैं इस Blog Website का Owner हूँ | मुझे शेरो शायरी बहुत पसंद है, इसलिए मैं इस वेबसाइट पर अच्छी अच्छी शायरी डालता हूँ हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली शायरी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment

WhatsApp Floating Button WhatsApp Join On WhatsApp