चॉकलेट डे पर चॉकलेट के साथ कहे ये प्यारी शायरी
By - Ek Hindi Shayari
तेरा ये मीठा-सा प्यार, लाया है मेरे जीवन में बहार,प्यार की मिठास से सजा संसार चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार।
मीठा तो होना चाहिए,
मीठे से ज़्यादा तो
मीठा प्यार होना चाहिए,
दुनिया में कुछ न हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।
नादानी में हम किस्से अपना समझ बैठे,
जो दिखाया उस बेवफा ने सपना
हम हकीकत समझ बैठे,
देखो आज छोड़ दिया हमें उसने एक गैर के लिए,
जिससे हम अपना हमसफ़र समझ बैठे।
मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-ज़ोर में है,
ढूँढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,
जो आज के दिन एक Chocolate की तरह,
मीठी और छाई हर और है।
प्यार से भरी एक चॉकलेट ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,
आज मीठा और बना दो उसको
हैप्पी चॉकलेट डे 2024।
नींद की आँखों पर हो रही है फील्डिंग टाइट
इस डार्क स्काई में दिख रहे है तारे व्हाइट
अब बुझा के अपनी लाइट
हम आपसे कहते है
गुड नाईट & चॉकलेट ड्रीम्स।
चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का
आज मीठा और बना दो उसको।
चॉकलेट हो जाए प्यारी-प्यारी
हो जो दोनों की हमारी,
जिसे शेयर करके खाना है
जिंदगी भर साथ निभाना है।
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,
तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी,
अगर मिल जाये गर्लफ्रेंड तेरे जैसी।
Chocolate Day पर और भी शायरी पढ़े निचे क्लिक करके
By - Ek Hindi Shayari
Arrow
Click Here