[Best 100+] Mahakal Shayari in Hindi | महाकाल की दीवानी शायरी 2 line

Mahakal Shayari in Hindi (महाकाल की शायरी) – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नयी पोस्ट Mahakal Shayari in Hindi (महाकाल की दीवानी शायरी 2 line) में | इस पोस्ट में हम आपके साथ महाकाल के बेहतरीन फोटो और शायरी शेयर कर रहे हैं । जिनको आप copy करके अपने Whatsapp, Facebook, Instagram पर शेयर कर सकते हैं । आज की ये पोस्ट महाकाल के भक्तों के लिए बहुत ही खास होने वाली है ।

दोस्तों इस पोस्ट में Mahakal Status, महाकाल की शायरी, महाकाल की दीवानी शायरी 2 line आदि लेकर आए हैं अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ।

Mahadev Shayari in Hindi

Mahakal Shayari in Hindi
Mahakal Shayari in Hindi

उन पैरों को सदा सलामत रखना ऐ महाकाल,

जिनके बलबूते पर अभी तक खड़ा हूँ ।

काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक

शक्ति अनेक शिव शक्ति एक नेत्र अनेक त्रिनेत्र एक।

जब तेरे कर्मों में सुधार होगा,

तब महाँकाल को तुझसे प्यार होगा !

जब भी महाकाल का नाम लिया जाता है,

तो धरती पर सब कुछ सुकून मिलता है।

जय महाकाल

Mahakal Shayari in Hindi
Mahakal Shayari in Hindi

काल भी तुम महाकाल भी तुम,

लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,

शिव भी तुम और सत्य भी तुम।

जय श्री महाकाल 🙏

मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं

आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी तुम्हारा हैं।

जब तक दिल में महाकाल का नाम होता है,

तब तक जीवन में कोई भी दुख और तकलीफ नहीं होती।

जय महाकाल

शिव शंभू शंकर, हर हर महादेव, 

दुखों का नाशक, सुखों का देव।

Mahadev Quotes in Hindi

जिनके माथे पर त्रिपुंड, जिनके गले में नागराज, 

वो महादेव हैं, जिनका कोई दूसरा साज।

जीवन का नाटक रचते हैं, तमाशा भी देखते हैं, 

श्मशान में वास करते हैं, वो महादेव हैं, जो सब कुछ सहते हैं।

भस्म लगाए देह पर, डमरू बजाते हैं हाथ, 

तांडव करते ब्रह्मांड में, वो महादेव हैं, जिनका कोई साथ।

गंगा उनके जटा जूट में बहती है, 

चंद्रमा उनकी ज्योति बनता है, 

वो महादेव हैं, 

जिनकी दया अथाह होती है।

सर्प उनके आभूषण, त्रिशूल उनके हाथ में, 

वो महादेव हैं, जिनकी कृपा से संकट कट जाते हैं।

हर गिरे हुए को उठा लेते हैं, हर भक्त की सुनते हैं, 

वो महादेव हैं, जिनका हृदय करुणा से भरा होता है।

Mahakal Shayari in Hindi

योगेश्वर, ध्यान में लीन, समाधिस्थ अवतार, 

वो महादेव हैं, जो ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।

पार्वती के संगी, गणों के नाथ, 

वो महादेव हैं, जिनका परिवार अनोखा है।

नृत्य करते हुए ब्रह्मांड का संचालन करते हैं, 

वो महादेव हैं, जिनकी लीला अपार है।

विष पीकर संसार बचाया, त्याग का प्रतीक, 

वो महादेव हैं, जो सब कुछ दे देते हैं।

जीवन और मृत्यु के स्वामी, काल के नियामक, 

वो महादेव हैं, जो सब कुछ बदल देते हैं।

माता गाय का दूध ग्रहण करते हैं, प्रकृति के प्रेमी, 

वो महादेव हैं, जो पर्यावरण की रक्षा करते हैं।

न्याय के अधिपति, सत्य के पक्षधर, 

वो महादेव हैं, जो बुराई का नाश करते हैं।

प्रेम के सागर, करुणा की मूर्ति, 

वो महादेव हैं, जो हर किसी को अपना लेते हैं।

जीवन का चक्र घुमाते हैं, कर्म का हिसाब लेते हैं, 

वो महादेव हैं, जिनके सामने सब नतम होते हैं।

अविनाशी, अजर, अमर, 

वो महादेव हैं, जो समय के बंधन से मुक्त हैं।

हर आत्मा का अंतिम गंतव्य, मोक्ष का दाता, 

वो महादेव हैं, जिसके चरणों में शांति मिलती है।

शंकर, शंभु, शिव, महादेव, हजारों नाम, 

एक ही सार, वो सबके हैं, सबका साथ।

Mahakal ki Shayari

ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव, 

तेरी कृपा बनी रहे, जीवन भर, हर कदम पर।

प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी,

दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,

जो कहते है भगवान नहीं इस दुनिया में,

शायद उसने अभी तक उज्जैन में,

महाकाल की चौखट नहीं देखी !

है मेरे भोलेनाथ ,,

सुख देना तो इतना देना की मन में “अहंकार ” न आये

और दुःख देना तो बस इतना देना की “आस्था ” न चली जाये।

Mahakal Shayari in Hindi
Mahakal Shayari in Hindi

मोहब्बत का तो पता नही पर दिल लगी,

सिर्फ महाकाल से है जय श्री महाकाल !

खौफ फैला देना मेरे नाम का,

कोई पूछे तो कह देना

भक्त लौट आया है महाकाल का।

क्या खाक मजा है जीने में,

जब तक महादेव न बसे सीने में ।

Mahakal Shayari in Hindi
Mahakal Shayari in Hindi

हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है,

पर हर तकलीफ से इंसान सीखता भी बहुत है |

हर हर महादेव ।

मेरे महादेव मुझे मरने का कोई तरीका बता दे

नहीं तो मेरे दिल से उसकी एक एक याद मिटा दे।

Also Read: Mahakal Ke Chele Hai Kaun Se Akele Hai Shayari in Hindi

यह कैसी घटा छाई हैं,

हवा में नई सुर्खी आई है,

फैली है जो सुगंध हवा में,

जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।

Mahakal ki Shayari Hindi me

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,

सिर्फ आपको “महादेव” हर पल अपने संग देखता हूँ !

Mahakal Shayari in Hindi
Mahakal Shayari in Hindi

सुकून की बड़ी-बड़ी व्याख्या कर रहे थे सभी,

मैंने “महाँकाल” लिखकर सबको मौन कर दिया ।

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,

मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में !

झुकता नहीं शिव भक्त किसी के आगे,

वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे !

Also Read: 200+ Best Mahadev Status in Hindi : महादेव के भक्तों  के लिए पेश है बेहतरीन महादेव स्टेटस का संग्रह 

चलना भी है भागना भी है,

महादेव को पाने के लिये,

सोते हुए जागना भी है,

जय महाकाल, हर हर महादेव !

Mahadev Status in Hindi

विष को पीते हैं देव, अमृत पीते देवों के देव महादेव.

शिव सृजन भी हैं और विनाश भी, शिव मंदिर भी हैं और श्मशान भी.

चिंता मत करो संसार बदलता रहेगा, कहीं रात होगी तो कहीं सवेरा महादेव का साथ रहेगा.

जो माया को लूटता है वो बिखर जाता है, जो महादेव को चाहता है वो निखर जाता है.

तूफानों से घबराता नहीं वो जिसके सिर पर महादेव का हाथ है.

हर हर महादेव का जप ही जीवन का सार है.

सच्ची शरण तेरी ही है बाबा, बाकी तो सब माया है.

आस्था हो शंकर की तो दुख कौन सताता है.

तू भले दुनिया से हार मान ले, महादेव से हार मत मानना.

डमरू के एक ताल पर थिरकता जगत, महादेव की कृपा से ही सब जगता.

जो महादेव के दर पर झुकता है, उसका कभी झुकना नहीं पड़ता.

महाकाल के नृत्य में ही जीवन का लय छिपा है.

माया का मोह छोड़ो, शिव का ध्यान धरो.

हर आंसू में उम्मीद जगाता है, महादेव कभी निराश नहीं करता.

हर पल, हर सांस शिवमयी हो, तभी जीवन सार्थक होगा.

भस्म से सजे, गंगाधर, त्रिनेत्र वाले का हम आश्रय लें.

जो भी मिले स्वीकार करो, यही महादेव का संदेश है.

जन्म-मृत्यु का चक्र चलता रहेगा, महादेव का साथ सदैव रहेगा.

शिव ज्योति हर दिल में, बस आंख खोलकर देखने की जरूरत है.

ओम नमः शिवाय! जीवन का यही मंत्र है, यही हमारा आधार है.

Mahakal Attitude Shayari

Mahakal Shayari in Hindi
Mahakal Shayari in Hindi

सारा जहाँ है जिसकी शरण मे,

नमन है उस शिव के चरण में,

बने उस शिव के चरणों की धूल,

आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल !

अकेले ही वो पूरी दुनिया में,

चिता की भस्म से नहाते है,

ऐसे ही नहीं वो कालो के काल

महाकाल कहलाते हैं !

अपनी तो बस इतनी सी कहानी है,

बालक हैं हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है,

जय भोलेनाथ की ।

Mahakal Shayari in Hindi
Mahakal Shayari in Hindi

गरीब को किया दान और मुँह से निकला,

महादेव का नाम कभी व्यर्थ नही जाता !

जब भी मैं अपने मैं बुरे हालातो से घबराता हूँ !

तब मेरे महाकाल की अवाज आती है !

रूक मैँ आता हूँ !

क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,

मेरा ‪महाकाल तो ‪फकीर‬ का दीवाना है !

शिव की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,

मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,

जो कभी किसी ने भी न पाया !

किस्मत बदलती देखी तकदीर बदलती देखी

केदारनाथ का वो पत्थर साक्षी है जिसने

महाकाल की शक्ति से हर तस्वीर बदलती देखी

मैं आशा करता हूँ आपको  ये Mahakal Shayari In Hindi ज़रूर पसंद आयी होंगी मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के Collection Romanticshayari.org  पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Shayari, Quotes, Status पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ Neeraj Kumar - Mahi | मैं इस Blog Website का Owner हूँ | मुझे शेरो शायरी बहुत पसंद है, इसलिए मैं इस वेबसाइट पर अच्छी अच्छी शायरी डालता हूँ हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली शायरी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment