BEST Love Quotes For Instagram In Hindi (2024) | कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी love short

Love Quotes For Instagram In Hindi –  नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी Instagram पर Post करने के लिए Love Quotes ढूँढ रहे हो? लेकिन आपको आपके मनपसंद का Love Quotes in Hindi नहीं मिल रहा है तो आपके इसी समस्या को सुलझाने के लिए इस पोस्ट में हमने बहुत से अच्छी अच्छी Love Caption For Instagram In Hindi दिए है | 

आज इस पोस्ट में आपको मिलेंगे बेहद ही खूबसूरत Hindi Quotes For Instagram Post जो आपको औरआपके “प्यार” को ज़रूर पसंद आएँगी। तो इस पोस्ट को शेयर करना मत भूलना !!

Hope you love our collection of Love Quotes For Instagram In Hindi, if you like them, don’t forget to share. We are continuously working to update and add new Love Quotes For Instagram here.

Love Quotes For Instagram In Hindi
Love Quotes For Instagram In Hindi

Hindi Quotes For Instagram Post

बस तुम हाथ थामे रखना,
दुनियाँ की फ़िक्र मुझे वैसे भी नहीं है।

सुनो,
मेरा दिल लूटा है हर एक ने लेकिन,
मेरी आखरी मोहब्बत तुम ही हो।

मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो,
नाराजगी हो सकती है, पर नफरत कभी नहीं।

तुम इश्क़ इश्क़ नहीं करते,
बस बातें करते हो।

अजीब कातिल हो तुम जाना,
सिर्फ आँखों से मार देते हो।

मुमकिन ही नहीं किसी और का हो जाऊं
इस क़दर जो मैं तुम्हारा हो चूका हूँ।

Love Hindi Quotes For Instagram

जिसके सामने आने से डरता है ज़माना,
वो शख़्स तेरे दूर जाने से डरता है।

यूँ ही मिल जाते तो क्या बात थी,
बड़ी मुश्किल से मिलते हैं दिल के चाहने वाले।

मुश्किल है इक दिन भी गुज़ारना तेरे बिना,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता।

प्यार हो तो ऐसे इंसान से हो,
जो आपको पाने के लिए मरता हो और खोने से डरता हो !!

प्यार करना तो बेहद आसान है,
लेकिन निभाना मुश्किल !!

हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना !!

इलज़ाम लगा देते हो हम पर मोहब्बत का,
खुद जानते हो के कितने हसीन हो तुम !!

Also Read

इज़हार से नही लगता पता किसी के प्यार का,
इंतज़ार बताता है कि तलबगार कौन है !!

ज़िन्दगी का हर बुरा मौसम गुज़ार लेंगे,
बस सनम तुम मेरा साथ देते रहना।

एक बार जो तेरे क़रीब बैठा मैं,
मुझे गुलाबों में खुशबु ज़रा कम लगने लगी।

रूठू जो मैं तुझसे खुदा की कसम,
वो दिन आखरी हो मेरी ज़िन्दगी का।

मैं खुद को तुझमें जीना चाहता हूँ,
हो इजाज़त तो तुझे छूना चाहता हूँ !!

मौसम ये ज़रा सर्द लग रहा है,
चादर समझकर मुझे ओढ़ लो ना।

Love Quotes For Instagram

सब temporary है,
लेकिन मेरी मोहब्बत नहीं।

बहुत कुछ देख लिया मैंने ज़िन्दगी में,
मगर ज़िन्दगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी।

सुकून मिलता है तेरे होने से,
तेरा ना होना तबाही है मेरी।

एक ख़्वाहिश थी की कभी वो भी हमे मनाये,
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही !!

सब मिटा दें दिल से, हैं जितनी उसमें ख्वाहिशें,
गर हमें मालूम हो कुछ उसकी ख्वाहिश और है !!

एक ये भी ख्याल आता है कभी कभी,
जो तुम ना होते तो मेरा क्या होता।

किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो
ज़िन्दगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है।

दिलों के बंधन में दूरियां नहीं गिनते,
जहाँ इश्क़ हो वहां मजबूरियां नहीं गिनते।

अपनी हद से गुज़र जाएंगे,
तेरी ख़ुशी के लिए कुछ भी कर जाएंगे।

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी जरूरत हो।

तुम इश्क़ नहीं करते बस बातें करते हो !

तुम्हारी ज़ुल्फ़ों से मेरा चेहरा छुप जाए,
इतना तुम्हारे क़रीब आना चाहता हूँ मैं !

तुम्हें छू पर यकीन करना चाहता हूँ,
लोग कहते हैं कि परियाँ हुआ करती हैं !

मेरे दिल से पूछिए कैसे संभालता है ये,
तुम तो बस संवर कर सामने आ जाते हो !

हमसे नहीं होगी ये 2 दिन की मोहब्बत,
7 जनम का वादा हो तो बात करो !

जो हर किसी से नहीं हो सकता,
वैसा रिश्ता है तेरा मेरा !

मत आज़माना मेरी मोहब्बत,
जो तेरा ना हुआ तो मर जाऊँगा मैं !

जिसे याद करके मुस्कुरा देता हूँ,
मेरा वो वाला ख़्याल हो तुम !

Instagram Shayari Love In Hindi

जन्नत सा एहसास होने लगता है जब कोई कहता है,
सुनो याद आ रही है तुम्हारी।

होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है ,
इश्क़ कीजिए फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है।

इश्क़ की उम्र नही होती, ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क़ है, जब होता है, बेहिसाब होता है।

जिससे मोहब्बत की जाती है,
उसकी ईज़्ज़त मोहब्बत से ज़्यादा की जाती है।

Hindi Shayari For Instagram Captions

सच्ची मोहब्बत का तोहफा,
सबके नसीब में नहीं होता।

इश्क़ किसी से लगन किसी से,
इस ज़माने में मोहब्बत की औकात कुछ नहीं।

तुम हाथ तो थामो,
अरे हम ज़िन्दगी तुम्हारे नाम कर देंगे !!

रूठ कर जा रहे हो दूर जो तुम,
तुमसे जुदाई मतलब मौत है मेरे लिए !!

दूर से देखना अब मुमकिन नहीं,
सांसें टकराने तक मेरे करीब आते रहो !!

दिल के मंदिर में रख लूँ तुम्हें,
टूटे कोई तारा तो माँग लूँ तुम्हें।

शर्मा कर छुप जाता है ये चाँद भी,
तुम चेहरे से ज़ुल्फ़ों के हटाया ना करो !!

महक रहीं हैं ये हवाएं भी,
तुम्हें छूकर जो गुज़र रही हैं !!

मैं आशा करता हूँ आपको  ये Love Quotes For Instagram In Hindi ज़रूर पसंद आयी होंगी मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के Collection srikarbharat.com पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Love Hindi Quotes पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ Neeraj Kumar - Mahi | मैं इस Blog Website का Owner हूँ | मुझे शेरो शायरी बहुत पसंद है, इसलिए मैं इस वेबसाइट पर अच्छी अच्छी शायरी डालता हूँ हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली शायरी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment