प्रपोज डेपर पार्टनर को भेजें ये शायरी, इश्क का इजहार करना होगा आसान
By - Ek Hindi Shayari
दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,मैं अकेला तो इसका गुनहगार नहीं।Happy Propose Day 2024
फिजा में महकती शाम हो तुम,प्यार में झलकता जाम हो तुमसीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारीइसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुमHappy Propose Day 2024
तुम्हें चाहना अब हमारी कमजोरी हैदिल की बात जुबां पर लाना मजबूरी है।तुमने न समझा हमारी खामोशी कोइसलिए प्यार का इजहार करना जरूरी है।
तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो.दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,जब मेरे साथ तुम न हो.
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूंजिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूंदे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ कातो अपनी सांसे तुझे दे दूं !
यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊं,इश्क में मैं तेरे सारा जहां छोड़ आऊं।तू भी कर दे अगर इजहार-ए-मोहब्बत,सारा जीवन तुझे अपनी पलकों पर बैठाऊं।
प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं,बस तू ही तू है इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं!Happy Propose Day 2024
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,बस ये समझ लो, लफ्ज़ कम मोहब्बत ज्यादा है!Happy Propose Day 2024