इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से प्रॉमिस करे कुछ इस अंदाज में
By - Ek Hindi Shayari
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि हम मर भी जायें,
पर तुझे रोने नहीं देंगे..!!
खुशबु की तरह तेरी हर साँस मैं,
प्यार अपना बसाने का वादा है,
रंग जितने है मोहबत में हमारी,
आपके जीवन में सजाने का वादा है..!!
मैं हमारे बीच मौजूद प्यार को,
और अधिक बढाने का वादा करता हूं,
मैं हमेशा आपके साथ रहने का वादा करता हूं,
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ..!!
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता..!!
Happy Promise Day
अगर आपने मुझे लाखो में चुना है ,तो मेरा भी वादा है आप से, करोड़ों की भीड़ में खोने नही दूंगा आपको !!
आने का वादा तो कर लेते हो,
पर निभाना भूल जाते हो जी,
लगा के आग दिल में कसम से,
बुझाना भूल जाते हो..!!
एक वादा है हमरा तुमसे ,साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा कंसम से !!
खुशबु की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहबत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो..!!
वादा करो की, ज़िन्दगी में कभी साथ नहीं छोड़ोगे,
कभी बुरे वक़्त में मुख नहीं मोड़ोगे,
वादा करो कि तुम कभी मेरा दिल नहीं तोड़ोगे..!!