कुछ देर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे,समझो न तुम जिसे आंखों से , वो बात मुह से जुबानी कह देंगे !!
मैं हमारे बीच मौजूद प्यार को,
और अधिक बढाने का वादा करता हूं,
मैं हमेशा आपके साथ रहने का वादा करता हूं,
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ..!!
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता..!!
Happy Promise Day
अगर आपने मुझे लाखो में चुना है ,तो मेरा भी वादा है आप से, करोड़ों की भीड़ में खोने नही दूंगा आपको !!
आने का वादा तो कर लेते हो,
पर निभाना भूल जाते हो जी,
लगा के आग दिल में कसम से,
बुझाना भूल जाते हो..!!
दिल ना दुखाएंगे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे,
खुशी में तेरे साथ मुस्कुराएँगे,
हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको को चाहेंगे..!!
हैप्पी प्रॉमिस डे
तेरे दिल से निकले हुए , हर अल्फाज बया कर दूं ,
तेरी मोहबत में सब कुछ , अपना तेरे नाम कर दूं!!
वादा किया हैं तो निभाएंगे,
बन के फ़िज़ा तेरा जीवन महकायेंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह फूलो से सजायेंगे..!!
हैप्पी प्रॉमिस डे
वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं..!!
हैप्पी प्रॉमिस डे