आज करें पार्टनर से प्यार का इजहार, प्रपोज डे के खूबसूरत शायरी  साथ 

By - Ek Hindi Shayari

आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहेहोंठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे।हाल-ए-दिल लिख भेजा है इस संदेश मेंतुम बिन अब हम रह नहीं पा रहे।

कसूर तो था ही इन निगाहों काजो चुपके से दीदार कर बैठाहमने तो खामोश रहने की ठानी थीपर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठाहैप्पी प्रोपोज डे डियर !

तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो.दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,जब मेरे साथ तुम न हो.

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूंजिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूंदे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ कातो अपनी सांसे तुझे दे दूं !

मेरे साथ कुछ दूर चलो,अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।Happy Propose Day 2024

अपने एहसास से छूकर मुझे संदल कर दोमैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो– वसी शाह

प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं, बस तू ही तू है इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं! Happy Propose Day 2024

तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो.दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,जब मेरे साथ तुम न हो.

प्रपोज डे पर और भी शायरी पढ़े निचे क्लिक करके 

By - Ek Hindi Shayari

Arrow