नमस्कार दोस्तों, पेश एक और बेहतरीन पोस्ट Happy Birthday Wishes in Hindi | जी हाँ दोस्तों, आपके जानकारी के अनुसार अगर किसी जन्मदिन हल ही में आने वाला है और आप उनके जन्मदिन को खास सन्देश के साथ विश करना चाहते हैं तो यहाँ पर आपके लिए कुछ खास Birthday Wishes in Hindi दिए गए हैं | जिन्हें आप आसानी से कॉपी करके शेयर हैं |
Happy Birthday Wishes in Hindi
भगवान करे आपकी आने वाली ज़िन्दगी खुशहाल हो और मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। जन्मदिन मुबारक हो।
मैं आपके जन्मदिन पर आपके अच्छे स्वास्थ्य, सुख सुविधा और ढेर सारी दौलत की कामना करता हूँ। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
मेरी दुआ है कि आपको जन्मदिन पर ढेर सारी खुशियां और सफलता मिले। जन्मदिन मुबारक।
आपके जन्मदिन पर जो कुछ भी चाहिए, भगवान आपको उसका दोगुना दे। हैप्पी बर्थडे।
आपको जीवन में वो सब कुछ हासिल हो, जिस की आप कामना करते हैं। आपको मेरी तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मेरी दुआ है कि आपका जन्मदिन भी आपकी ही तरह शानदार हो। हैप्पी बर्थडे।
अगर तुम न होते तो मेरी ज़िन्दगी में वो मजा ना होता। लव यू। हैप्पी बर्थडे।
हमेशा की तरह ऐसे ही मुस्कुराते रहो। तुम्हारा आज का दिन और आने वाला साल खुशियों भरा हो। जन्मदिन मुबारक।
भगवान आपके जीवन के हर एक दिन को आपकी तरह ही खूबसूरत बना दे, यही मेरी दुआ है। जन्मदिन मुबारक।
आपके आने वाले साल के लिए मैं आपकी ख़ुशी और तरक्की की कामना करता हूँ। ईश्वर हमेशा आप पर ऐसे ही प्यार और स्नेह बरसाते रहें। जन्मदिन मुबारक।
भगवान आपकी आयु लम्बी करे और आप ऐसे ही सुखद और सम्पूर्ण जीवन जीते रहो। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Heart Touching Birthday Wishes
भगवान करे आपका आज का दिन बहुत ही खूबसूरत, दिलकश और कभी न भूलने वाली यादों से भरा रहे। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की मुबारकबाद।
एक बेहद खूबसूरत इंसान को, इस खूबसूरत और ख़ास दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे।
आप बहुत ख़ास हो और आपका जन्मदिन भी ख़ास होना चाहिए। भगवान जी आपको ढेर सारा प्यार और खुशियां दें। हैप्पी बर्थडे।
मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि आपको इस जहान की सारी खुशियां मिलें। आप जहाँ भी जाए खुशियां बांटे। जन्मदिन मुबारक।
आप जैसा दोस्त दुनिया की हर ख़ुशी का हकदार है। भगवान आपको ज़िन्दगी में ढेर सारी तरक्की दे। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
आज का ये दिन आपके और हमारे लिए बहुत ख़ास है। मुझे उम्मीद है कि आप इसे आज और हमेशा याद रखेंगे। जन्मदिन मुबारक।
मैं आज के ख़ास दिन पर आपके साथ नहीं हूँ, मुझे माफ़ करना। लेकिन में दिल से हमेशा आपके साथ ही हूँ। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
हैप्पी बर्थडे कहना तो एक विश है लेकिन में भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि आपको जीवन में हर वो चीज़ मिले जिसके आप योग्य हो। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
भगवान करे आपके जीवन की यादें, आपके बर्थडे केक की तरह ही मीठी हों। आपका जन्मदिन आपके लिए यादगार हो। जन्मदिन मुबारक!
तुम्हारी मुस्कान कभी भी फीकी न पड़े। भगवान आपको आशीर्वाद दें। मैं आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
हैप्पी बर्थडे विशेस : आपका जन्मदिन आपके लिए शुभ हो और ढेर सारी खुशियां लेकर आए। यही मेरी दुआ है। आपको जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं।
हालांकि हम हर रोज़ एक दूसरी से बात नहीं करते, लेकिन ज़िक्र हर रोज़ होता है। रिश्ता जो दिल से है। हैप्पी बर्थडे।
Blessing Birthday Wishes in Hindi
आप मुझे ज़िन्दगी में मिले सबसे अच्छे लोगों में से एक हो। मेरी दुआ है कि आपका आने वाला ये साल भी सफलता और खुशियां लेकर आए। हैप्पी बर्थडे।
हम दूर जरूर हैं, लेकिन दिल हमारे हमेशा नज़दीक हैं और रहेंगे। तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
जन्मदिन तो हर साल आते हैं लेकिन आप जैसे लोग ज़िन्दगी में बहुत कम आते हैं। मुझे खुशी है कि तुम मेरी जिंदगी में आए। जन्मदिन मुबारक हो।
आपको आज के ख़ास दिन की शुभकामनाएं। भगवान करे आपके साथ सब अच्छा हो और आपकी हर मनोकामना पूरी हो। जन्मदिन मुबारक।
मुझे उम्मीद है कि आपका जन्मदिन भी आपकी तरह ख़ास होगा। आपको मेरी तरफ से जन्मदिन मुबारक।
आप उन खूबसूरत सितारों में से एक हो जो धरती पर चमकते हैं। भगवान आपके जीवन में खुशियों की तेज रोशनी दें। हैप्पी बर्थडे।
मेरी ज़िन्दगी के एक ख़ास व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक। तुम्हारे साथ बिताया हर पल यादगार है। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
आज आपके जन्मदिन पर, आप जितना चाहते हैं उस से कहीं अधिक आपको आशीर्वाद मिले। जन्मदिन मुबारक!
आज बहुत ख़ास दिन है- ये बताने के लिए कि आप हमारे लिए बहुत स्पेशल हो। आप हमेशा ऐसे ही खुश रहो। हैप्पी बर्थडे।
आपको मेरे दिल से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। इस बड़े दिन पर आपको ख़ुशी, मस्ती और आनंद मिले।
आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। भगवान करे आपको जीवन में सुख, समृद्धि और धन की प्राप्ति हो।
मेरे सबसे करीबी और अच्छे दोस्त को जन्मदिन की बधाई। मैं खुशनसीब हूँ जो मुझे तुम जैसा दोस्त मिला।
आज केवल तुम्हारे लिए ही नहीं बल्कि मेरे लिए भी ख़ास दिन है, क्योंकि आज के दिन ही मेरा दोस्त इस धरती पर आया था। जन्मदिन मुबारक।
हमारी दोस्ती सोने की तरह है, कीमती और चमकदार। हमेशा खुश रहो मेरे प्यारे दोस्त। जन्मदिन मुबारक!
तुम मेरी बहन ही नहीं मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी हो। मैं खुशनसीब हूँ जो मुझे तुम जैसी बहन मिली। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
मेरे दिल के राजा और सपनों के सौदागर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मैं बहुत लकी हूँ जो मुझे तुम जैसा प्यार करने वाला और ध्यान रखने वाला पति मिला। हैप्पी बर्थडे जानू।
तुम आज भी उतनी ही सुन्दर हो जितनी मैंने पहली बार देखा था। तुम्हारे लिए मेरे दिल में हमेशा प्यार रहेगा। जन्मदिन मुबारक।
बेटा तुम हमारे लिए किसी राजकुमार से कम नहीं। भगवान तुम्हें किस्मत भी महाराजा वाली दे। जन्मदिन मुबारक हो बेटा।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक !
खुशी खुशी बीते हर दिन, सुहानी हर बात हो, कदम पड़े जिस तरफ भी, आपके वहाँ फूलों भरी बरसात हो ! Happy Birthday !
तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हो पचास हजार, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी, ख्वाहिशो से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशिया दे आपको आनेवाला कल ! Happy Birthday !
हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस
तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी, तुम्हारे जन्मदिन पर खुदा से बस, यही दुआ है हमारी ! 🎂 Happy Birthday 🎈
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो, तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो, और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो ! जन्मदिन की बधाई !
हमारी तो दुआ है कोई गिला नही, वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आजतक किसी को कभी मिला नही ! 🎂Happy Birthday🎂
बार बार दिन ये आए, बार बार यह दिल गाये, तू जिए हजारों साल, यही है मेरी आरजू। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो, जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहा फूलो की बरसात हो !
आज ही के दिन एक चाँद उतर के आया था, ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से, आज एक नूर बनाया था, जन्मदिन मुबारक हो !
आपके जीवन में यह हसीन पल, बार बार आये और हम हर बार ऐसे ही, आपका जन्मदिन मनाये ! 🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎂
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा, जहा के सारे नज़रों की कसम, आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा, जन्मदिन मुबारक हो !
खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको, चाँद सितारों से सजाए आप को, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को, Happy वाला Birthday
“हर खुशी पर हक हो आपका, खुशियों भरा सफर हो आपका, गम कभी करवट न ले आपकी तरफ, सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
हर दिन से प्यारा लगता है हमें आज का ये दिन, जिसे नहीं बिताना चाहेंगे कभी हम आपके बिन !
तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ मैं कोई अच्छा सा गुलाब मंगवाता पर सोचा, जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ ! Happy Birthday💞
मैं हर घड़ी तुम्हारा साथ निभाऊ हजार जन्म तुम्हारे साथ पाऊ सदा खुश रहे जोड़ी हमारी, हर जन्मदिन तुम्हारे साथ मनाऊँ !
“दुआएं खुशिया मिले आपको खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान, इतनी खुशियाँ मिले आपको ! जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो🎂
“प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको. खुशियों से भरे पल मिले आपको. कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े’ ऐसा आने वाला कल मिले आपको.
हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह खास दिन, जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन ! वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको, फिर भी कहते हैं मुबारक हो आपको यह जन्मदिन !
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम, मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम, समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा। “जन्मदिन मुबारक
“दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल इतना मजबूर न होता, हम आपको खुद Birthday Wish करने आते, अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता। 💕Happy Birthday🎂
“आशाओं के दीप जले आशीर्वाद उपहार मिले जन्मदिन है तुम्हारा शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले’
दिल से मेरी दुआ है की खुश रहो तुम ! मिले ना कोई गम जहाँ भी रहो तुम, समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा खुशियों से भरा रहे ये दामन तुम्हारा ! जन्मदिन की शुभकामनाएं !
जन्मदिन की शुभकामनाएं सन्देश
“तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी, जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र हो तुम्हारी !
“फोलो ने कहा खुशबू से, खुशबू ने कहा बादल से, बादल ने कहा लहरों से, लहरों ने कहा सूरज से, वही हम कहते है आपको, दिल से Happy Birthday To You🎈
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा खुशिया चूमे कदम तुम्हारे, यहि बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद है हमारा-(जन्म दिन मुबारक)🎂
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर गम से आप अनजान रहे, जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी, हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे !
ये शुभ दिन आपके जीवन में आये हजार बार और हम आपको यूँही विश करते रहें बार बार आपको जन्मदिन मुबारक हो !
नए बरस का आगाज़ हो चला जाना, तुम्हें मुबारक सालगिरह का दिन अपना, सदा खुश रहो तुम अपनी ज़िन्दगी, यही दुआ है मेरी !🎂🎂
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से, मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से, ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं, के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से !!
जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं, आपको वह सब मिले जो आप चाहते हैं, और आपके जीवन का हर दिन शानदार हो !
भगवन बुरी नजर से बचाए आप को, चाँद सितारों से सजाए आप को, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को । जन्मदिन मुबारक हो ।
बुलंद रहे हमेशा आपके सितारे, टलती रहें आपकी सारी बलाएं, इसी दुआ के साथ आपको, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
हर राह आसान हो हर राह पे खुशियाँ हो, हर दिन खुबसूरत हो यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
हर खुशी मांगे आपसे, जिंदगी मांगू सिर्फ आपसे, उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना, चाँद भी रोशनी मांगे आपसे !
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह, नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह, गम में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह, अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह, तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह !
ये शुभ दिन आये आपके जीवन में, हज़ार बार हम आपको जन्मदिन, मुबारक कहते रहेंगे हर बार ! Happy Birthday
जन्मदिन मुबारक सन्देश
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी, और मिले खुशियों का जहान तुम्हे, अगर आज तुम मांगो आसमान का एक तारा, तो भगवान देदे सारा आसमान तुम्हें !
हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियां हो, हर दिन खुबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
हर लम्हा आपके चेहरे पे मुस्कान रहे, हर गम से आप अनजान रहे, खुशीराम के साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी, हमेशा आपके पास वो इंसान रहे ! 🎂 हैप्पी बर्थडे 🎈
हसते रहें आप हजारों के बीच में, जैसे हस्ते हैं फूल बहारों के बीच में, रोशन हो आप दुनिया में इस तरह, जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में, जन्मदिन मुबारक हो !
तू मेरा यार नहीं तू हैं मेरा संसार, आज हैं शुभ दिन हैप्पी बर्थडे मेरे यार, हैप्पी बर्थडे !
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो ये जन्मदिन आपको, तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !
आपके जन्मदिन पर तमन्ना है हमारी, जितने दिन सूरज और चांद-सितारे रहें, उतनी लंबी हो जाए उम्र तुम्हारी !
हर राह आसान हो हर राह पे खुशिया हो, हर दिन ख़ूबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो ऐसा ही, तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से, साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से जिंदगी में, आप को बे पनाह प्यार मिले, खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे !
तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा, दिल भी खूबसूरत है, तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए ऊपरवाला तुम्हारी झोली में, दुनिया भर की खुशियां भर दे ! हैप्पी बर्थडे Sona !
आज ही के दिन, एक चाँद उतर के आया था, ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से, मेरे प्यार को बनाया था, जन्मदिन मुबारक हो !
चाँद की तरह तू जगमगाए, पंछियों की तरह गुनगुनाये, तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं, तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये ! Happy Birthday
एक दुआ है कोई गिला नहीं हो, ऐसा प्यार का फूल जो आज तक खिला ना हो, आज मिले वो सब आपको, जो आज तक कभी किसी को मिला ना हो ! हैप्पी बर्थडे !
आपको लगता है कि आप खास हैं, सिर्फ इसलिए कि आज आपका जन्मदिन है, वैसे भी आप हर दिन खास नहीं हैं !
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं आज का दिन मंगलमय हो, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों !
यह भी पढ़े !
- 200+ Best Mahadev Status in Hindi
- Heart touching Shayari Love Story 2 Line
- Mahakal Status in Hindi
- 200+ Best Whatsapp Status in Hindi
तो दोस्तों यह था Happy Birthday Wishes in Hindi | आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी | इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे और कमेंट करके आप अपनी बात हमें बता सकते हैं |
मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के Collection Romanticshayari.org पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Shayari, Quotes, Status पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।