Funny Shayari In Hindi – दोस्तों के मज़े लेना है और मस्त मस्त Funny Shayari ढूंढ रहे हो तो यार सही जगह पे आये हो। यहाँ आपको मिलेंगी सबसे Best Funny Shayari In Hindi जो आपको और आपके दोस्तों को ज़रूर पसंद आएँगी। शेयर करना मत भूलना !!
Hope you love our collection of Comedy Shayari In Hindi, if you like them, don’t forget to share. We are continuously working to update and add a new Heart Touching Sad Status here.
Funny Shayari In Hindi For Friends
तुझे दोस्त कहूँ या कुरकुरा,
तू टेढ़ा है पर साले मेरा है !!
तुझे ऊपर वाले ने बनाया क्यों होगा
बनाकर ज़मीन पर लाया क्यों होगा
अब तक सोच रहा हूँ मैं ये
तुझे मेरा दोस्त बनाया क्यों होगा !!
सुन बहाने ज़रा कम बनाया कर
ऐ दोस्त किये वादे निभाया कर
और मैं नहीं मेरी माँ कहती है ये
अबे तू तीज-त्योहारों पर तो नहाया कर
मेरे पास भी 1 Lembo होनी चाहिए,
Team में मुझे धोनी चाहिए,
बंदर सी शक्ल और गधे सी अकल
और कहता है मुझे Sunny leone चाहिए
तुझे प्रेम के वो अक्षर ढाई मिले
खुशियां सदा तेरे घर में छाई मिले
ये मेरी दिल से दुआ है तेरे लिए
मेरे दोस्त तुझे पूतना जैसी लुगाई मिले !!
मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो पगली जाते-जाते झंडू बाम दे गई !!
प्यार कभी ना करो परदेसी से,
रोते रोते नैना थक जाएंगे,
प्यार करो पड़ोसी से,
खिड़की से भी दर्शन हो जाएंगे !!
मासूम सी दिखेगी बवाल कर जाएगी,
इसकी क्या जरूरत थी,
कह-कह के कंगाल कर जाएगी !!
वो आई थी मेरे कब्र पर
दिया जलाने के लिए,
रखा हुआ फूल भी ले गई
दूसरे वाले को पटाने के लिए !!
रामचंद्र कह गए सिया से
ऐसा कलयुग आयेगा,
सच्चा आशिक तड़पेगा
और मेला बाबू थाना थाएगा !!
तुम तो ठहरे परदेसी
साथ क्या निभाओगे,
कुत्ता देखकर फट जाती है
तुम दुनिया मुझे क्या बचाओगे !!
बुरे समय में साथ निभाए
ऐसा दोस्त चाहिए
आधी रात को Pizza लाए
ऐसा दोस्त चाहिए
मेरे लिए भी GF बनवाए
ऐसा दोस्त चाहिए
कांड मैं करूँ और डंडे वो खाये
ऐसा दोस्त चाहिए
Comedy Shayari In Hindi
ये दोस्त हर ख़ुशी तेरी तरफ मोड़ दूँ
तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूँ,
ख़ुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूँ
इतना काफ़ी है या दो-चार झूठ और बोल दूँ !!
ना इश्क़ चाहिए ना प्यार चाहिए
ना कोई खूबसूरत दिलदार चाहिए,
गलती करूँ मैं और मार खाए वो,
एक ऐसा हरामी यार चाहिए !!
ना रखो ज़रुरत सितारों की
ना बेपरवाह यारों की,
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा
जो वाट लगा दे हजारों की !!
हमने तो चारों ओर पढ़ाई का माहौल बनाया था
लेकिन फिर भी परीक्षा में अंडा ही आया था
हम तो यूं ही चल देते है बिना मुंह धोए परीक्षा में
साले दोस्त कहते है ये तो बहुत पढ़कर आया है
Also Read
- Heart touching Shayari Love Story 2 Line
- Best 100+ Kisi Ko Jalane Ki Attitude Shayari
- 150+ Best Attitude Shayari in Hindi
आज कल इतना इंस्टाग्राम
चलने लगा हूँ,
फेसबुक की पोस्ट भी
डबल टैप करने लगा हूँ !!
सूरज निकला है रात के बाद
चाँद अलविदा करता है मुलाकात के बाद
लेकिन तू घर से मत निकलना मेरे दोस्त
वरना लोग कहेंगे मेंढक निकला है बरसात के बाद
आज उनकी गली से मेरा जनाजा निकला
वो ना निकली जिनके लिए ये जनाजा निकला
आया घर उनका तो दोस्त सिटी बजाने लगे
रखकर मेरा जनाजा कमीने उनको पटाने लगे
Funny Shayari For Friends In Hindi
खुदा ने जब तुम्हें बनाया होगा,
कन्फ्यूजन का एक लम्हा आया होगा
कभी मंकी तो कभी डंकी बनाना चाहा होगा
और बाद में दोनों का मिक्सचर पसंद आया होगा
मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना
वर्ना मेरी शादी में ‘नागिन डांस’ कौन करेगा
क्या लेके आये थे,
क्या लेके जाओगे,
मुझे मैसेज ना करके
कितने पैसे बचाओगे !!
मुसीबत का सिरप हो तुम
टेन्शन का केप्स्युल हो तुम
आफत का इंजेक्शन हो तुम
पर करें क्या आख़िर
क्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना
गुस्से से कहु तो दिल पर मत लेना
कल क्या पता हम रहे या न रहे,
इसलिए जब भी में आपको मिलू तो
कभी समोसा तो कभी पानी पूरी खिला देना !!
Comedy Shayari For Friends
दुनिया में सबको कोई न कोई दुख होता है
यहाँ कोई हँसता है तो कोई रोता है
लेकिन सबसे सुखी व्यक्ति वही होता है
जो दो पैक मार के सोता है !!
बस इतना ही कहा था मैंने उनको
की मैं तेरे प्यार में बरसो से प्यासा हूँ,
और उस कम्बख्त ने पानी की पाइप मुँह में
डालकर मोटर ही चालू कर दी !!
मेरे दोस्त को देखकर आज
चाँद भी शरमाया है
लगता है सारे को फिर से
पागलपन का दौरा आया है
पी लेंगे हम तुम्हारे हर एक अश्क
कभी अपनी महफ़िल में हमे बैठाकर तो देखो,
भाभी कहोगे तुम खुद की गर्लफ्रेंड को
कभी उसे हमसे मिलाकर तो देखो !!
Very Very Funny Shayari In Hindi
लड़कियों से प्यार ना करना क्योंकि
दिखती है हीर की तरह
लगती है खीर की तरह
दिल में चुभती है तीर की तरह
और छोड़ जाती है फकीर की तरह
मैं ठहरा सीधा साधा सा
उसको लड़के कूल पसंद है
मेरी क़िस्मत में काँटे लिखे हैं
और उसको फूल पसंद हैं
ये कैसी तेरी मोहब्बत मुझे रुला रही है
जैसे मुझे मौत बुला रही है
कौन कहे तुझे तेरी खता क्या क्या है
मेरी होकर तू गैरों को बाहों में सुला रही है
2 Line Funny Shayari
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है,
जैसे छोटे से दरवाजे में… भैंस फस गई है !!
मुश्किल से मिलते है ये दोस्त
इसलिए मेरा ज़रा ख्याल रखा करो तुम लोग !!
भगवान ने लड़कियों को सब कुछ दिया…
सिवा मेरे मोबाइल नंबर के !!
बुरी से बुरी शकल देखी है मैंने,
मगर मेरे दोस्त,
तेरा तो बेड़ा ही गड़क हुआ पड़ा है !!
सोच रहा हूँ एक पागलखाना खोल लूँ,
दोस्त बहुत बढ़ गए हैं मेरे…
ऐ दोस्त तू मेरी ज़िन्दगी है,
और साला लानत है ऐसी ज़िन्दगी पर !!
काली काली साड़ी में कढ़ाई नहीं होती,
जान तुम्हारी याद में पढ़ाई नहीं होती !!
कुछ तो अच्छे करम रहे होंगे तुम्हारे,
वरना मेरे जैसा दोस्त तुम्हें कैसे मिलता !!
कौन कहता है अब बंदर इंसान नहीं बनते,
मेरे दोस्त को ही देख लो !!
Also Read
Best Motivational Quotes in Hindi
110+ Best Heart Touching Shayari in Hindi
मैं आशा करता हूँ आपको ये Funny Shayari In Hindi For Friends ज़रूर पसंद आयी होंगी मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के Collection Romanticshayari.org पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Shayari, Quotes, Status पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।