Attitude Shayari in Hindi | किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी | attitude shayari copy | attitude shayari copy instagram | attitude दुश्मन को जलाने वाली शायरी | attitude shayari 2 line girl | दुश्मन को जलाने वाली शायरी हिंदी में | रिश्तेदार को जलाने वाली शायरी
Attitude Shayari in Hindi : चुनौतियों को मुस्कुराहट के साथ स्वीकार करने और सफलता की ओर प्रेरित करने वाले व्यक्ति को Attitude Shayari in Hindi में आपका स्वागत है। Attitude Shayari हमें बताती है कि हमारी किस्मत में हार नहीं बल्कि जीत लिखी है।
इसमें सहारे की भावना होती है, जो खुद को अपनी राह पर बनाए रखने के लिए आगे बढ़ने की क्षमता साबित करती है। किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी में न केवल बहादुरी बल्कि आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता की भावना को भी दर्शाती है, जो सच्ची उदारता और अद्वितीय पहचान से जुड़ी है।
यहाँ पर किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी मे आप किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2 line, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी boy, किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी girl,किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी dosti, love और अपने दुश्मनों को जलाने वाली एट्टीट्यूड शायरी पढ़ सकते है और शेयर कर सकते हैं।
Attitude Shayari in Hindi
तुम होगी Queen अपने महलों की,
हम भी अपनी बस्ती में किंग है
हुस्न का गुरुर रखने वाली वो,
रुतबा बरकरार रखने वाले हम,
ना उनकी हमसे बनती है, ना हमारी उसने बनती है हमारे सामने औकात की बातें ना किया करो,
हम अपनी पर उतर गए तो आप हमारे सामने टिक नहीं पाओगे !
इतना भी गुरुर ना रखा करो यारों अपनी गोरे हुस्न पर,
क्यों की हम दूध से ज्यादा चाय के दीवाने है !
जब लोग हमारी बराबरी नहीं कर पाते है तो,
हमारे पीठ पीछे हमारी बुराई करनी शुरू कर देते है !
खुदा से बस इतना ही दुआ है की,
वो सदा उन आंखों को सलामत रखे
जिनकी आंखों में हम आज कल चुभा करते है
जरा हमसे दूरी बनाए रखो यारों,
है काफी खतरनाक इंसान है, अगर किसी की बात बुरी लग जाए तो उसे बात करने लायक नहीं छोड़ा करते है !
हम वो चिंगारी है
जो एक बार सुलग गया तो जिंदगी बरबाद कर देता है !
खुद को हमसे बेहतर समझ कर इतना ना इतराओ
अभी हमारा वक्त बुरा है, जैसे ही वक्त बदलेगा सारा खेल पलटेगा !
खूबसूरती उनकी देख हम बहल गए थे,
जब तक होश आया काफी देर हो चुकी थी
खामोश बैठा हूं मतलब ये नहीं की बेजुबान हूं,
मैं एक शिकारी हूं किसी का शिकार नहीं
अपनी हस्ती का एक अलग पहचान हूं,
मैं इस दुनिया की कहानी का इकलौता खिलाड़ी हूं
ये Ego चार दिन की चांदनी नही है,
ये खानदानी है मेरे दोस्त !
मेरी बराबरी ना तू कभी कर पाया है और ना ही कर पाएगा,
मेरे दोस्त, जिस दिन तू मेरी कहानी जान जाएगा अपनी खुद की पहचान भूल जाएगा
उन्हे खुदपर गुरुर है, और मुझे इस बात की खुशी है,
आखिर जिसे हम चाहे वो आम हो भी कैसे सकता है !
हमारी पहचान बहुत अलग है,
ज़माने से हटके है और सबकी सोच से पड़े है
हम भले ही महफिलों में काम आते जाते हो,
पर चर्चा महफिलों में हमारी ही सबसे ज्यादा होती है
मुझसे नफरत करने वाले लोग,
अक्सर मेरी हरकतों पर अपनी नजर रखते है !
जलने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है,
और मुझे लोगों को जलना बड़ा पसंद आता है !
है दुनिया हमारी दीवानी तभी तो हम इतने खास है,
वरना जो हमसे जलते है उन्हे क्या खबर हम कितने खाश है !
बुरी बातें अच्छी बातें सब होती है झूठी बातें
हम है झूठे लोग ऐसा दुनिया बताती है !
Attitude shayari copy
हमने उन्हें हद से ज्यादा अटेंशन दे दिया,
अब वो अपनी औकात दिखा रही है !
जब से हमने उन्हें छोड़ा है उनकी पहचान ही मिट गई है,
और उन्हें लगता था की हमारी पहचान उनसे है !
हम अपनी औकात में आ गए तो तुम अपनी पहचान भूल जाओगे,
जिस दिन हमसे मिलोगे खुदा को प्यारे हो जाओगे !
सारी दुनिया से नफरत करके भी किसी एक शख्स से रिश्ता निभाया था,
और उस एक शख्स ने भी हमे तन्हा छोड़ दिया !
हम जैसे भी है हमें वैसे ही रहने दिया करो,
क्यों की अगर हम एक बार बिगड़ गए तो आप संभाल नहीं पाओगे हमे !
हमारा कोई क्या ही बिगाड़ लेगा,
हमने पहले ही अपना सब कुछ बिगाड़ रखा है !
ना तो किसी का डर है ना ही किसी सहारे चलते है,
हम अपनी जिंदगी को अपनी मर्जी से जीते है !
अगर हमारे साथ जीना है तो हमे समझना सीखो,
वरना अपनी औकात में ही रहना सीखो। !
इंतजार हुआ करता था कभी जिनका,
अब हमें उनके पास होने या ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता !
हमारी अहमियत की बातें ना कर पगली
तेरी सारी जिंदगी कम पड़ जाएगी हमारी अहमियत गिनते गिनते !
जलने वाले जलते रहते है और हमें उन्हें जलाने में बड़ा मजा आता है,
हर एक इंसान को उनकी औकात दिखाने में मजा आता है !
जिनकी औकात नहीं है हमसे नज़रे मिलाने की,
वो बातें करते है इस दुनिया से हमारा नाम मिटाने की
पसंद आ चुके हैं अब हम कुछ लोगों को ,
और कुछ लोगों से ये बात हजम नहीं हो रही !
हमारी औकात की बराबरी करने के लिए
तुम्हारी भी औकात होनी जरूरी है !
हम अपना गुरुर भी उसी जगह दिखाया करते है,
जिस जगह लोग अपनी औकात दिखाया करते है !
लगता है तुम्हे अपनी जिंदगी से अब प्यार नहीं रहा,
यही वजह है जो तुम आज कल हमसे उलझने लगे हो !
तेरा ये चेहरा फीका पड़ जाएगा,
जब हमारा खानदानी रुतबा तेरे सामने आ जाएगा !
हमे खबर है की ये कितना और उड़ान भर सकते है,
आखिर ये सभी नादान हमारे साथ के ही तो परिंदे है !
Attitude shayari copy instagram
जो भी हमसे जलते है वो जरा अच्छे से जले,
हमारा काम ही है लोगों को अपनी कामयाबी से जलाना !
हम तो लोगों से नफरत भी उनकी अहमियत के हिसाब से करते है,
फिर तो प्यार काफी दूर की बात है !नफरत करने वालों को तो अभी और भी नफरत के आग में धकेलना है,
हमे तो अभी और भी लोगों को अपनी पहचान दिखाना है !
हम जिगर वाले है हमे किसी से डर नही लगता,
हम जिंदगी को साथ में लिए चलते हैं हमें मौत से डर नहीं लगता !
मंजिल की तलाश में दर बदर भटकता सा मैं एक नादान सा लड़का हूं,
ना जाने क्यों मैं इतना परेशान सा इंसान हूं !
बहुत जल्दी गलतफमिया पाल लिया करते है हम,
अगर कोई प्यार से हमें अपना कहे तो उसे अपना समझने लगते है हम !
दादागिरी अच्छी है तुम्हारी, पर हमारे सामने ज्यादा चलेगी नहीं,
हमारे आगे अच्छे अच्छे घुटने टेक देते हैं !
लगता है लौट आया है उनका पुराना आशिक,
शायद इसीलिए वो हमें अब इग्नोर करने लगे है !
खुद की बातें हमें पसंद नहीं आती और ज़माने भर के लोगों का इंतजार करते है,
ना जाने हम कैसे कैसे लोगों से इश्क करते है !
चर्चा तो हमारा सारे ज़माने में होता है
जो पसंद करते हैं उनके दिल में, जो नहीं करते है उनके दिमाग में !
कुछ खास तो नहीं मगर फिर भी हम हारे है,
इस बेरहम जमाने में गैरों से रिश्ते निभाएं है !
सुरमे की तरह पीसा है ज़माने ने हमे,
तब जाके लोगों की नजरों में आएं है हम !
जलाने की चाह में जलते हैं सब,
मगर याद रखो, मैं बस जलाने के लिए ही आई हूँ।
हैरत किस बात की गम किस बात का
जलने वालों को जलने दो क्या जाता है अपने बाप का।
Attitude shayari hindi
अकड़ दिखाने वालों को, उनकी,
औकात दिखाने में हमें देर नहीं लगती,
वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।
बेटे ये आंखे किसी और को दिखाना
अगर दम है तो परास्त कर या फिर
चूड़ियां पहन और बर्दाश्त कर।
मिर्ची भी क्या मस्त चीज है,
हमारे आने से भी लग जाती है।
काली जिंदगी काला काम है,
एक नाम है वो भी बदनाम है।
लोग जलते है मुझसे तो जलने दो
मुझे घंटा भी फर्क नहीं पड़ता उन्हें जलने दो।
हमेशा याद रखो..
अगर एहसान करो, तो हिसाब मत करो,
और हिसाब करो, तो लिहाज मत करो।
आप को किस बात का घमंड है,
सब कुछ दिया तो ऊपर वाले ने है।
अगर ऊंचाई हासिल करनी है,
तो Attitude भी बाज़ जैसा रख।
मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है,
क्योंकि मैं किसी से बदला लेने में विश्वास नहीं करता।
बहुत छाले हैं उसके पाँव में,
कमबख्त उसूलों पर चला होगा।
तुम्हें पता भी नहीं तुम कितना गलत बोल रहे हो,
तुम आधा नहीं तुम पूरा गलत बोल रहे हो।
खो न जाये पहचान तेरी कहीं
इतने रंग भी ना बदलो तुम।
मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है,
मैं किसी के काम में टांग नहीं लगाता
अपने काम से काम रखता हूं।
Attitude shayari hindi
मैं अच्छा हूं या बुरा हूं वो बात तू छोड़ दे,
तू यह बता तू मुझ से जलता है ना।
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
जब जलने वाला कोई न कोई तेरे पास चला आयेगा।
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2 Line
बातों से तो सब किया आपने
मुझे लगता है सिर्फ बातें ही आती है आपको।
ख़ुदा सलामत रखे उन आँखों को,
जिनमें आजकल हम चुभते बहुत हैं।
बड़े ही कमजोर हैं दुश्मन सारे
हम से सिर्फ जल ही सकते है
कुछ कर नहीं सकते।
हमारी काबिलियत क्या परखोगे साहब,
छोटी सी उम्र में हजारों दिल जीत रखे हैं।
कोई मुझसे जलता है,
मुझे अपने आप पता चलता है।
अपना अंदाज अलग रखते हैं,
तभी तो लोगों को गलत लगते हैं।
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी
बस इतनी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नहीं जाते जो रास्ता आम होता है।
तुझ में बात ही कुछ ऐसी है,
मुझसे जलने वालों की ऐसी की तैसी है।
ज़िन्दगी का उसूल बना लो,
जलने वालों को और जला दो।
चाहने वालों के दिल में हूँ
जलने वालों के दिमाग में हूं।
हम भी नवाब हैं, लोगों की अकड़
धुएं की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते हैं।
फर्क उन मैं और हम मैं एक ही है,
हम उन्हें जलाते है वह हम से जलते है।
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं,
होश उड़ जाते हैं लोगो के जब हम कदम रखते हैं।
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी Boy
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो सर्कस में शेर नाचते हैं।
दुनिया की नजरो में, मैं बुरा हूँ और मेरा गुनाह
ये है कि सामने उनके मैं नही झुका हूं।
माना कि तुम्हें भौंकना आता है
लेकिन अगर औकात के बाहर भौंका
तो याद रखियो मुझे ठोकना भी आता है।
आजकल हमें डुबोने की
नाकाम कोशिशें वही कर रहे है,
जिन हरामखोर को तैरना
हमने ही सिखाया था।
इतना Attitude मत दिखा पगली,
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है।
मेरी औकात अपने बाप से पूछ
जब भी मिलता है सलाम ठोकता है।
जलने वालों को ब्लॉक नहीं करता मैं
आंखों में आंखें डाल के
और भी ज्यादा जलाता हूं मैं।
चर्चाएं खास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
और उंगलियां तो इन पर ही उठती है
जो पहले से मशहूर होते है।
चांद समझा वो तारा निकला
एक मसीहा जो कातिल हमारा निकला
और मेरे पास जिसे पहन घमंड में आए हो
क्या करोगे अगर वो मेरा उतारा निकला।
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी Girl
अंदाज कुछ अलग है मेरे सोचने का
मुझे मंज़िल का नहीं रास्तों का शौख है।
अपने ही गैरो जैसा बर्ताव करने लगे है
लगता है वह हम से जलने लगे है।
बदल गए है हम क्योंकि बात
अब औकात तक आ पहुंची है
जीत की गारंटी तभी है जब जीत
और हार दोनों. हमारे कंट्रोल में हो ।
तू हमारी हैसियत की बात मत कर पगली ,
तेरी सारी उम्र भी कम पड़ जाएगी समझने में।
रहने दे पगली, तेरा चेहरा भी फीका पड़ जाएगा,
तेरा हुस्न नया नया है, मेरी अकड़ खानदानी है।
हम जंगल के सूखे पत्ते जैसे है,
जिस दिन जलेंगे उस जंगल जला देंगे।
मिज़ाज अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने
तुम्हारे जलने से हमे घंटा भी फर्क नहीं पड़ता।
मुझे इतनी भी अकड़ मत दिखाया कर मेरी जान,
वरना स्टेटस की तरह कभी तुझे भी चेंज कर दूंगा।
हम कौन हैं क्या हैं और क्या कर सकते हैं
ये तो आपको वक़्त ही बताएगा।
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है यह तो ठीक है
पर तेरे बारे में कितना बकवास कहते है।
जब हम उसके पीछे रहे, तो वो हमें लोफर समझने लगी,
जब हमने उससे बात नहीं की, फिर उसे जलन होने लगी।
हमारी आखरी उम्मीद हम खुद है,
और जब तक हम हैं उम्मीद कायम हैं ।
कुछ लोग पहले बदल जाते हैं,
फिर घमंड करने लग जाते है,
फिर मर कर नरक में जाते है,
अपने किए की सजा पाते है।
साला जिसको गली में चार कुत्ते तक
नही जानते, वो भी आजकल कहते है
मेरा नाम ही काफी है।
हम तुम्हें देखते हैं, इसको प्यार मत समझ लेना,
हमें सबको मुस्कुराकर देखने की आदत सी है।
यह भी पढ़े !
- जबरदस्त शायरी एटीट्यूड हिंदी में
- दुश्मन को जलाने वाली शायरी हिंदी में
- तहलका 2 line शायरी)
- 50+ First Love Shayari in Hindi
- Heart touching शायरी लव स्टोरी 2 line
आपको हमारी यह पोस्ट Attitude Shayari in Hindi (किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2 line) कैसी लगी ? उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बेहद पसंद आयी होगी और हमारी शायरी आपको अच्छी लगी होगी |
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो जरूर करे और हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर ले | और इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले, धन्यवाद |
मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के Collection Romanticshayari.org पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Shayari, Quotes, Status पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।